Advertisement

हरियाणा का कुख्यात अपराधी मेनपाल ढिल्ला 7 साल बाद कंबोडिया से गिरफ्तार, भारत लाया गया

सीबीआई के अनुसार, 26 मार्च को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कंबोडियाई अधिकारियों को अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध भेजा गया. 24 जुलाई को कंबोडियाई अधिकारियों ने ढिल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि की. भारत के अनुरोध पर कंबोडियाई अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. इसके बाद, हरियाणा पुलिस की एक टीम कंबोडिया गई और 2 सितंबर को मेनपाल ढिल्ला को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया.

03 Sep, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:59 AM )
हरियाणा का कुख्यात अपराधी मेनपाल ढिल्ला 7 साल बाद कंबोडिया से गिरफ्तार, भारत लाया गया

हरियाणा के कुख्यात अपराधी मेनपाल ढिल्ला उर्फ मेनपाल बादली को कंबोडिया से गिरफ्तार करके भारत लाया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. साथ ही, एजेंसी ने बताया कि यह प्रत्यर्पण हरियाणा पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के समन्वय से किया गया.

ढिल्ला को 7 साल बाद कंबोडिया से वापस लाया गया

अपराधी मेनपाल ढिल्ला सात साल से फरार था. ढिल्ला को झज्जर के सदर बहादुरगढ़ पुलिस स्टेशन में 2007 में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर 2013 में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. उसे पहले भी दो अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. सीबीआई ने बताया कि हिसार सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काटते हुए उसे 17 जुलाई 2018 को 6 हफ्ते की पैरोल दी गई थी. उसे 29 अगस्त 2018 तक जेल वापस लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया.

फर्जी नाम से पासपोर्ट  बनवाकर भगा था कंबोडिया

हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 6 नवंबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया. सीबीआई ने एनसीबी बैंकॉक से संपर्क कर ढिल्ला के ठिकाने का पता लगाया, जिससे पता चला कि वह थाईलैंड से कंबोडिया चला गया था. सीबीआई ने कंबोडियाई अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया और सूचित किया कि ढिल्ला ने सोनू कुमार के फर्जी नाम से अवैध रूप से प्राप्त पासपोर्ट पर कंबोडिया की यात्रा की थी.

कंबोडियाई अधिकारियों ने ढिल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि की

सीबीआई के अनुसार, 26 मार्च को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कंबोडियाई अधिकारियों को अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध भेजा गया. 24 जुलाई को कंबोडियाई अधिकारियों ने ढिल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि की. भारत के अनुरोध पर कंबोडियाई अधिकारियों ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. इसके बाद, हरियाणा पुलिस की एक टीम कंबोडिया गई और 2 सितंबर को मेनपाल ढिल्ला को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया.

बता दें कि इंटरपोल की ओर से रेड नोटिस वांछित अपराधियों पर नजर रखने के लिए विश्वभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें