हरिद्वार: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लगा दिया गलत इंजेक्शन, युवक की गई जान, परिजनों ने किया हंगामा
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और साथी कर्मचारी डॉक्टर के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ ने डॉक्टर और उनके सहयोगी के साथ हाथापाई भी की. प्रदर्शनकारियों ने मौके पर डीएम और एसडीएम को बुलाने की मांग की.
Follow Us:
हरिद्वार में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने डॉक्टर और उनके सहयोगी से मारपीट भी की. सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराया.
क्या है मामला
न्यू हरिद्वार कॉलोनी में घर पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हाथ के ऑपरेशन के समय डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिसके चलते युवक की मौत हो गई. मृतक युवक सिडकुल की हिंदुस्तान लीवर कंपनी में कार्यरत था.
इलाज के दौरान एक युवक की मौत
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और साथी कर्मचारी डॉक्टर के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ ने डॉक्टर और उनके सहयोगी के साथ हाथापाई भी की. प्रदर्शनकारियों ने मौके पर डीएम और एसडीएम को बुलाने की मांग की.
गुस्साए परिजनों ने प्रशासन से की कार्रवाई मांग
यह भी पढ़ें
सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है, जिस कारण अस्पताल को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें