Greater Noida: रबूपुरा में पिटाई से युवक की मौत, परिवार से मिले विधायक, CM योगी ने परिजनों से फोन पर की बात

मुख्यमंत्री ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अनिकेत के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद अब मामला दलित उत्पीड़न के रूप में तूल पकड़ चुका है.

Author
24 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:03 PM )
Greater Noida: रबूपुरा में पिटाई से युवक की मौत, परिवार से मिले विधायक, CM योगी ने परिजनों से फोन पर की बात

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में घायल दलित युवक अनिकेत की इलाज के दौरान मौत हो गई. अनिकेत पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती था, जहां इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और अंततः उसने दम तोड़ दिया. 

मृतक अनिकेत के परिजनों से CM योगी ने फोन पर की बात 

इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह मृतक अनिकेत के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर परिजनों की बात भी कराई.

CM योगी ने दिया निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा

मुख्यमंत्री ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अनिकेत के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद अब मामला दलित उत्पीड़न के रूप में तूल पकड़ चुका है.

सोशल मीडिया पर कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही बरती.”

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. 19 अक्टूबर 2025 को थाना रबूपुरा पुलिस ने गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो वांछित आरोपियों युवराज पुत्र पप्पू और जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जोगेन्द्र को फलैदा कट से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी मोहल्ला मीणा ठाकुरान, थाना रबूपुरा के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने अनिकेत के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था.

यह भी पढ़ें

पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों और संगठनों ने मांग की है कि अनिकेत के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें