गाजियाबाद में महिला पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर, फायरिंग कर भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र विजयनगर का निवासी है और मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है. उस पर जिले के विभिन्न थानों में आठ से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल और टैब बरामद किया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:54 PM )
गाजियाबाद में महिला पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर, फायरिंग कर भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर
Image_@ghaziabadpolice

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार देर रात जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा एनकाउंटर हुआ, जिसमें सिर्फ महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं. गाजियाबाद कमिश्नरी की महिला थाना पुलिस ने विजयनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश जितेंद्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.

एसीपी और महिला थानाध्यक्ष ने एनकाउंटर को दिया अंजाम

इस अद्वितीय एनकाउंटर को एसीपी उपासना पांडे और महिला थानाध्यक्ष रितु त्यागी की टीम ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस टीम रात्रि गश्त पर लोहिया नगर में चेकिंग कर रही थी. तभी टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी आते देखा.

गाजियाबाद का पहला महिला पुलिस एनकाउंटर

महिला पुलिसकर्मियों ने स्कूटी को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश स्कूटी मोड़कर भागने लगा. इस दौरान स्कूटी फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया. अपने ऊपर फायरिंग होते देख महिला पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद उसे गिरते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

विजयनगर का निवासी है बदमाश जितेंद्र

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र विजयनगर का निवासी है और मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है. उस पर जिले के विभिन्न थानों में आठ से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल और टैब बरामद किया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसी भी चुनौती के लिए तैयार महिला पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें

इस मुठभेड़ ने न केवल गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई को उजागर किया, बल्कि यह भी साबित किया कि महिला पुलिसकर्मी अब किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें