बिहार में इंजीनियर ने किया ₹100 करोड़ का भ्रष्टाचार, छापा पड़ने पर बीवी ने जला डाले 3 करोड़ के नोट, फ्लश में ठूंसा, नाला जाम होने पर हुआ खुलासा
बिहार के पटना में इंजीनियर विनोद राय के घर छापा पड़ा तो उनकी पत्नी ने 2-3 करोड़ रुपए जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. विनोद राय, ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 100 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की सूचना पर उनके घर छापेमारी की.
Follow Us:
पटना के भूतनाथ रोड स्थित इंजीनियर के आवास पर EOU की टीम गुरुवार (21 अगस्त 2025) को छापा मारने पहुँची थी. इंजीनियर की बीवी बबली राय ने घर में अकेले होने का हवाला देते हुए EOU को अगले दिन आने के लिए बोला, उस दिन EOU पूरी रात घर के बाहर बैठी रही. वहीं उसी रात बबली राय ने सबूत मिटाने की कोशिश की.
2-3 करोड़ के नोट जलाए, फ्लश में डालकर छुपाने की कोशिश
पटना में सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के घर जब आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापा मारने पहुंची तो इंजीनियर की बीवी ने आधी रात को करीब 2-3 करोड़ रुपए के नोट और दस्तावेज जला दिए. उन अधजले नोटों को टॉयलेट में फ्लश करने की कोशिश की लेकिन उससे पाइपलाइन जाम हो गई. अगली सुबह शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को सुबह 5 बजे EOU की टीम लौटी, यहाँ टीम को जलने की दुर्गंध आई.
टीम ने भीतर आकर जाँच करने के लिए कहा तो बबली राय ने फिर अकेले होने का हवाला देकर धमकी दी. कहासुनी के बाद परिचितों को बुलाने पर मानी. करीब आधे घंटे बाद EOU ने घर में प्रवेश किया तो हैरानी वाला दृश्य देखा. टीम को छापेमारी में 12-13 लाख रुपए के नोटों के बंडल मिले. छापेमारी की गई तो टॉयलेट, पानी की टंकी, किचन की नाली के पाइप में भी पैसे छिपाकर रखे हुए थे.
इंजनीयिर विनोद कुमार राय गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EOU ने छापेमारी में 39 लाख रुपए नगद, 10 लाख रुपए के जेवर, 6 लाख रुपए की लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद किए. EOU के अनुसार इंजीनियर ने 2-3 करोड़ रुपए जलाकर सबूत भी मिटाए हैं. साथ ही EOU ने घर की निचली मंजिल में छिपे इंजीनियर विनोद कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इंजीनियर की बीवी बबली पर भी कार्रवाई की गई.
EOU की कार्रवाई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जाँच शुरू कर सकती है. इंजीनियर विनोट राय के पास मिले 15 बैंक खातों, 18 जमीन के डीड, बीमा पॉलिसी और बाकी निवेश दस्तावेजों से मनी लॉन्ड्रिंग का शक जताया गया है. ये सारी संपत्ति इंजीनियर की आय से कहीं अधिक है. EOU के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपए के करीब है.
यह भी पढ़ें
विनोद राय ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी डिवीजन में सुपरीटेन्डेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. उनके पास मधुबनी का भी प्रभार है. गुरुवार (21 अगस्त 2025) को इंजीनियर सीतामढ़ी से 5 करोड़ रुपए कैश लेकर निकले थे. इसी सूचना पर EOU ने इंजीनियर का पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं लगे. इसके बाद घर में छापेमारी की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें