Advertisement

रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग की मुठभेड़, दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार

रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, पुलिस ने मौके से कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया है.

10 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:46 PM )
रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग की मुठभेड़, दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से चली गोलीबारी में गैंग के दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मौके से कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया है. 

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल

रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम जैसे ही ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने घटनास्थल से आठ पिस्टल, दर्जनों कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है, जो लंबे समय से राहुल दुबे गैंग के लिए काम कर रहे थे.

राहुल दुबे के गिरोह के है सभी आरोपी

गिरफ्तार दोनों अन्य अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, कुछ महीने पहले गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद राहुल दुबे ने गिरोह की कमान संभाली थी. हाल के दिनों में कोयलांचल क्षेत्र में रंगदारी की वसूली रुक जाने के बाद गिरोह ने फिर से दहशत फैलाने की योजना बनाई थी.

इसी क्रम में गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्य हथियारों के साथ खलारी इलाके की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस को समय रहते उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल गई. चार थानों की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह को घेर लिया. मुठभेड़ के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें