दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता को अस्पताल से मिली छुट्टी, आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने पीड़िता का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.

Author
18 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:49 PM )
दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने पीड़िता का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. दुर्गापुर पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

अस्पताल से मिली सुरक्षित छुट्टी

आईक्यू सिटी फाउंडेशन द्वारा दुर्गापुर गैंगरेप की पीड़िता को लेकर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हम आपको छात्रा की नवीनतम स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सूचित करना चाहते हैं. हमारे मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल बोर्ड ने उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति का पूरा ध्यान रखा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की हमारी टीम द्वारा व्यापक समीक्षा के बाद, उसे अस्पताल से छुट्टी के लिए उपयुक्त माना गया है.

मीडिया और जनता से अपील

आईक्यू सिटी ने कहा कि इस मूल्यांकन पर उसके माता-पिता के साथ विधिवत चर्चा की गई है, और उसे शुक्रवार को अस्पताल से सुरक्षित छुट्टी दे दी गई है. हम चिकित्सा टीम के सभी सदस्यों को उनके अटूट समर्पण और देखभाल के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. हम जनता और मीडिया से भी अपील करते हैं कि इस दौरान वे छात्रा और उसके परिवार की निजता और गरिमा का सम्मान करते रहें. आइए हम सामूहिक रूप से अटकलों के बजाय उपचार, करुणा और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दें.

संस्थान अपने सभी छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भावनात्मक कल्याण के पोषण के लिए प्रतिबद्ध है, सहानुभूति, सम्मान और जिम्मेदारी के मूल्यों को बनाए रखता है.

छह आरोपी अब तक गिरफ्तार

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कुल आरोपियों की गिरफ्तारियों की संख्या छह हो गई. द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा 10 अक्टूबर की शाम को अपने पुरुष मित्र के साथ खाना खरीदने गई थी. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी मित्र के जवाबों में विरोधाभास पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें

पीड़िता के पुरुष मित्र को निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर वन क्षेत्र में ले जाया गया, ताकि पांचों आरोपियों द्वारा किए गए दावों की पुष्टि की जा सके. साथ ही, क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए अन्य आरोपियों को भी वहां ले जाया गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें