दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, नीरज तहलान हत्याकांड के दो आरोपी गुरुग्राम मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नीरज तहलान की हत्या के मामले में वांछित थे. नीरज तहलान की हत्या 4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ में हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित जाखड़ (29 वर्ष), पिता सुरेंद्र जाखड़ और जतिन राजपूत (21 वर्ष), पिता शिव कुमार के रूप में हुई है. मोहित जाखड़ दिल्ली के छावला और जतिन राजपूत दिल्ली के द्वारका मोड़ का निवासी है.

Author
26 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:48 PM )
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, नीरज तहलान हत्याकांड के दो आरोपी गुरुग्राम मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज तेहलान हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुग्राम के सेक्टर-99 से की गई है.

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने नजफगढ़ हत्याकांड के दो फरार आरोपियों को शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

नीरज तहलान की हत्या के मामले फरार थे आरोपी 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नीरज तहलान की हत्या के मामले में वांछित थे. नीरज तहलान की हत्या 4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ में हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित जाखड़ (29 वर्ष), पिता सुरेंद्र जाखड़ और जतिन राजपूत (21 वर्ष), पिता शिव कुमार के रूप में हुई है. मोहित जाखड़ दिल्ली के छावला और जतिन राजपूत दिल्ली के द्वारका मोड़ का निवासी है.

एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी 

पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान आरोपियों ने कुल 6 राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली हेड कांस्टेबल नरपत के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी एसआई विकास के बाएं हाथ में लगी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जिसमें दोनों आरोपियों को पैरों में चोटें आईं. दोनों को इलाज के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल से दो लोडेड पिस्टल, जिनमें 5 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीते 20 सितंबर को दिल्ली के रोहिणी में कुख्यात अपराधी लल्लू और गोगी गैंग के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

 

यह भी पढ़ें

पुलिस के अनुसार, लल्लू ने हाल ही में अपने साथियों के साथ तीन व्यक्तियों की पिटाई/भीड़ हिंसा की घटना को अंजाम दिया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाला था ताकि गोगी गैंग से अपने संबंध और दबदबे को दिखा सके. पीड़ित पक्ष ने इस घटना के विरोध में एक महासभा बुलाने का आह्वान किया था. इसी के मद्देनजर लल्लू अपने गैंग के साथ हमला कर गैंग वर्चस्व स्थापित करना चाहता था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें