दिल्ली: लाल किला परिसर से 1 करोड़ की कीमत का कलश चोरी, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध

कलश चोरी करने वाले संदिग्ध को लेकर पुनीत जैन ने दावा किया कि उसने पहले भी तीन मंदिरों को टारगेट किया था, जिसमें जैन लाल मंदिर भी है.

Author
06 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 PM )
दिल्ली: लाल किला परिसर से 1 करोड़ की कीमत का कलश चोरी, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध
Photo_ IANS

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है.एक जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लाल किला परिसर से लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का कलश चोरी हो गया.

लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी

जानकारी के अनुसार, यह कलश 760 ग्राम सोने से बना है, जिसमें 150 ग्राम हीरे और पन्ना जड़े हुए थे.कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए इस कलश को लाल किला परिसर में लाते थे.यह चोरी बुधवार को उस समय हुई.इसी कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

सीसीटीवी फुटेज में हुई  संदिग्ध की पहचान

पुलिस के अनुसार, स्वागत की अफरातफरी के बीच मंच से कलश गायब हो गया.दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुई हैं.अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

कार्यक्रम के आयोजक पुनीत जैन ने मीडिया को बताया कि बुधवार को चोरी हुई थी.पूजा के बाद जब सुधीर जैन उठकर आए, तब पता चला कि उनका बैग गायब हो गया है.बैग में कलश और पूजा से संबंधित सामान था.सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया गया है.पुलिस अपनी तरफ से प्रयास में लगी हुई है।

कलश चोरी करने वाले संदिग्ध को लेकर पुनीत जैन ने दावा किया कि उसने पहले भी तीन मंदिरों को टारगेट किया था, जिसमें जैन लाल मंदिर भी है.

15 अगस्त से शुरू हुआ जैन समुदाय का धार्मिक आयोजन 

जैन समुदाय का यह धार्मिक आयोजन लाल किला परिसर में 15 अगस्त से चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा.यह घटना इस प्रतिष्ठित स्मारक में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.

यह पहली बार नहीं है, जब लाल किले में सुरक्षा चूक की खबर सामने आई है.इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें