दिल्ली: लाल किले के पास धार्मिक आयोजन से चोरी हुआ सोने-हीरे जड़ा कलश, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

कलश चोरी की घटना के बाद पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुईं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थी और अब पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि क्राइम ब्रांच ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

Author
08 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:21 PM )
दिल्ली: लाल किले के पास धार्मिक आयोजन से चोरी हुआ सोने-हीरे जड़ा कलश, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के सामने पार्क में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से बीते दिनों चोरी हुए करीब एक करोड़ रुपए के कलश की गुत्थी क्राइम ब्रांच ने सुलझा ली है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.

कलश चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार, यह चोरी उस वक्त हुई जब लाल किला परिसर में जैन समुदाय का एक धार्मिक आयोजन चल रहा था. यह आयोजन 15 अगस्त से शुरू हुआ था और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. आयोजन के दौरान कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आते थे.बताया जाता है कि यह कलश बेहद कीमती है, जो 760 ग्राम सोने से बना है और उसमें करीब 150 ग्राम हीरे और पन्ने जड़े हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुए आरोपी की गिरफ़्तारी 

कलश चोरी की घटना के बाद पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुईं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थी और अब पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि क्राइम ब्रांच ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

लाल किले में सुरक्षा खामी को लेकर पुलिस के 7 कर्मियों हो चुके है निलंबित

यह पहली बार नहीं है, जब लाल किले में सुरक्षा खामी की खबर सामने आई है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें