अमृतसर: पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियार और हवाला नेटवर्क ध्वस्त किया, 10 हथियार और 2.5 लाख रुपए बरामद
पंजाब पुलिस ने हथियारों की तस्करी और हवाला नेटवर्क से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 10 पिस्टल और 2.5 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
Follow Us:
पंजाब पुलिस ने अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब पुलिस ने एक संगठित हथियार और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा और हवाला की नकदी बरामद की गई है.
अमृतसर में हथियार और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 10 अत्याधुनिक हथियार जब्त किए हैं, जिनमें 3 पीएक्स-5 (.30 बोर), 3 ग्लॉक (9 एमएम), 1 बरेटा (9 एमएम), और 3 अन्य .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. इसके साथ ही, 2.5 लाख की हवाला राशि भी बरामद की गई है. डीजीपी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
पंजाब डीजीपी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "इंटेलिजेंस के आधार पर एक ऑपरेशन में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियारों और हवाला के एक संगठित नेटवर्क को ध्वस्त किया और सीमा पार अवैध हथियार सप्लाई में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 10 अत्याधुनिक हथियार और हवाला के 2.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे और उनसे अवैध हथियार मंगाते और उन्हें सप्लाई करते थे."
In an intelligence-led operation, #Amritsar Commissionerate Police dismantles an organised arms & hawala network and apprehends three operatives involved in cross-border illegal weapons supply and recovers 10 Sophisticated weapons (03 PX5 .30 Bore, 03 Glock 9MM, 01 Bretta 9MM, 03… pic.twitter.com/MAbXDtv7ep
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 22, 2025
पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी के तार
उन्होंने आगे बताया कि अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पंजाब पुलिस ने पंजाब की सुरक्षा के लिए नार्को-टेरर और संगठित अपराध के नेटवर्क को खत्म करने के अपने संकल्प को दोहराया है.
इससे पहले, एक अन्य कार्रवाई की जानकारी देते हुए 17 सितंबर को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया था.
दरअसल, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने वडाली, छेहरटा से यासिन मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.122 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी.
पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था जग्गा
प्रारंभिक जांच से पता चला था कि यह सिंडिकेट मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा द्वारा संचालित किया जा रहा था. वह पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था और उनके दिशा-निर्देशों पर हेरोइन की सप्लाई पंजाब के मल्लवा क्षेत्र में कर रहा था.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें