अमृतसर पुलिस ने किया आईएसआई से जुड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो हैंड ग्रेनेड के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया. रविंदर सिंह तरनतारन के एक गांव का रहने वाला है और लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था. वह पाकिस्तानी हैंडलरों से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में था. इन संपर्कों से पैसे और हथियार प्राप्त करने की बात सामने आई है.
Follow Us:
अमृतसर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तरनतारन जिले के रविंदर सिंह उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो हथगोले बरामद हुए हैं.
आईएसआई के संपर्क में था रविंदर
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि रविंदर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. उसने ये हथगोले सीमा पार से प्राप्त किए थे.
यह कार्रवाई अमृतसर ग्रामीण के घरिंडा पुलिस थाने की टीम ने अंजाम दी. थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, रविंदर आईएसआई के इशारे पर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था.
In a major breakthrough, Amritsar Rural Police apprehends Ravinder Singh @ Ravi, resident of #TarnTaran and recoveres 2 hand grenades.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 3, 2025
Preliminary investigation reveals that the arrested accused was in contact with #Pakistan's ISI (Inter-Services Intelligence) agents and had… pic.twitter.com/DoWDIJ4sKV
रविंदर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में था शामिल
पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया. रविंदर सिंह तरनतारन के एक गांव का रहने वाला है और लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था. वह पाकिस्तानी हैंडलरों से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में था. इन संपर्कों से पैसे और हथियार प्राप्त करने की बात सामने आई है.
आरोपी से पूरे नेटवर्क का पता लगाने जुटी पुलिस
घरिंडा थाने के प्रभारी ने बताया, "आरोपी से पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए टीम सक्रिय है. उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है."
यह भी पढ़ें
पुलिस को शक है कि यह गिरोह पंजाब में सीमा के पास कई जगहों पर सक्रिय है. आगे की जांच में ड्रोन सर्विलांस और साइबर फॉरेंसिक का सहारा लिया जा रहा है. पंजाब पुलिस ने इस सफलता की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की. पोस्ट में कहा गया, "आतंकवादी नेटवर्क को निष्क्रिय करने, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें