इंटरमीडिएट परीक्षा 2026: छात्रों को राहत, आवेदन की तारीख 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 22 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
Follow Us:
Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 22 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 ही रखी गई है. पहले ये तारीख 12 अक्टूबर थी, लेकिन छात्रों को और वक्त देने के लिए बोर्ड ने ये बदलाव किया है.
ऐसे करें आवेदन
- जो भी छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन करना होगा.
- आवेदन वही छात्र कर सकते हैं: जिनके माता-पिता या अभिभावक और स्कूल के प्रधान ने साइन किया हुआ डमी पंजीकरण कार्ड या सूचीकरण कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिया हो.
- अगर यह अपलोड नहीं हुआ है, तो उस छात्र का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा और न ही वह परीक्षा दे सकेगा.
स्कूल से मिलेंगे जरूरी फॉर्म
- बोर्ड ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे वेबसाइट से मूल फॉर्म और सूचीकरण डाउनलोड करें और अपने छात्रों को उपलब्ध कराएं.
- अगर किसी छात्र ने फीस भर दी है लेकिन तकनीकी कारणों से फॉर्म नहीं भर पाया है, तो उसे अगले दो दिन का अतिरिक्त मौका मिलेगा.
इंटर लेवल एडमिशन अब डिग्री कॉलेज में नहीं होगा
- बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सत्र 2024-2026 से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई और एडमिशन बंद कर दिया गया है.लेकिन पुराने बैच (2023 या उससे पहले) के जो छात्र पात्र हैं, वो उन्हीं कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म और फीस जमा कर सकते हैं.
समस्या हो तो यहां करें संपर्क
अगर किसी भी छात्र को आवेदन करते समय कोई दिक्कत आती है, तो वो बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकता है.
कब आएगी परीक्षा की डेटशीट?
बोर्ड के अनुसार, इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए डेटशीट नवंबर या दिसंबर 2025 में जारी की जा सकती है.
परीक्षाएं फरवरी 2026 में करवाई जाएंगी. छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में भेज दिए जाएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement