Advertisement

दिल्ली में सस्ते घर का मौका! DDA ला रही है नई हाउसिंग स्कीम, ऐसे करें आवेदन

डीडीए की यह स्कीम दिल्ली के उन लोगों के लिए एक बड़ा मौका है जो किराए के घर में रहते हैं या अब तक अपने घर का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं. क्योंकि इस योजना में न लॉटरी है, न लंबा इंतजार, सिर्फ पहले आओ, पहले पाओ का मौका है.

30 Oct, 2025
( Updated: 30 Oct, 2025
08:43 PM )
दिल्ली में सस्ते घर का मौका! DDA ला रही है नई हाउसिंग स्कीम, ऐसे करें आवेदन
Image Source: Social Media

Phale Aoo Pahle Paao: अगर आप दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया मौका है। डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने एक नई योजना शुरू की है, जिसमें लोगों को कम कीमत पर घर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस योजना का नाम है ‘डीडीए जन साधारण आवास योजना’, और इसमें घरों की शुरुआती कीमत सिर्फ 11.8 लाख रुपये रखी गई है. यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर है, यानी जो पहले आवेदन करेगा, उसे पहले मौका मिलेगा। इसमें कोई लॉटरी सिस्टम नहीं होगा. यह स्कीम खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए बनाई गई है.

कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट?

  • इस योजना के तहत डीडीए ने 1500 से ज्यादा फ्लैट तैयार किए हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने हैं.
  • नरेला में EWS कैटेगरी के 1120 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 11.8 से 11.9 लाख रुपये तक है. इन फ्लैट्स पर 15% की छूट भी दी जा रही है.
  • रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में LIG कैटेगरी के 308 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है.
  • रामगढ़ कॉलोनी में 73 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 13.1 से 14.5 लाख रुपये के बीच है.
  • वहीं, शिवाजी मार्ग पर EWS वर्ग के 36 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 25.2 से 32.7 लाख रुपये तक है. यह इलाका थोड़ा महंगा होने की वजह से यहां के फ्लैट्स की कीमत भी ज्यादा है.

कब और कैसे करें आवेदन?

  • फ्लैट की बुकिंग 7 नवंबर से शुरू हो रही है. आवेदन करने के लिए आपको डीडीए की वेबसाइट eservices.dda.org.in
    पर जाना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹2500 शुल्क देना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन करके आप देख सकते हैं कि कौन-से इलाके में कौन-से फ्लैट उपलब्ध हैं.
  • जो फ्लैट पसंद आए, उसे सिलेक्ट करें और 15 मिनट के अंदर बुकिंग राशि का भुगतान करें.
  • EWS फ्लैट के लिए ₹50,000 और LIG फ्लैट के लिए ₹1 लाख की बुकिंग राशि देनी होगी.
  • अगर भुगतान समय पर हो जाता है, तो उसी समय आपका फ्लैट बुक हो जाएगा.
  • इसके बाद डीडीए आपको आवंटन लेटर (Allotment Letter) भेजेगा.
  • बचे हुए पैसे का भुगतान आपको 60 दिनों के अंदर करना होगा.

कौन लोग आवेदन कर सकते हैं?

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  • पैन कार्ड अनिवार्य है.
  • आवेदक या उसके परिवार के पास दिल्ली में पहले से कोई प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए.
  • EWS श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों की वार्षिक आय ₹10 लाख से कम होनी चाहिए.

सुनहरा मौका अपने घर का सपना पूरा करने का

डीडीए की यह स्कीम दिल्ली के उन लोगों के लिए एक बड़ा मौका है जो किराए के घर में रहते हैं या अब तक अपने घर का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं. क्योंकि इस योजना में न लॉटरी है, न लंबा इंतजार, सिर्फ पहले आओ, पहले पाओ का मौका है. अगर आप तय समय पर आवेदन करते हैं और बुकिंग कर लेते हैं, तो आपका दिल्ली में खुद का घर खरीदने का सपना अब सच हो सकता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें