Advertisement

भारत में Tesla की पहली कार हुई डिलीवर, महाराष्ट्र के मंत्री बने पहले ग्राहक, जानिए कितनी है क़ीमत

टेस्ला की मॉडल Y कार लॉन्च के बाद से ही देश में सबसे चर्चित कारों में एक बनी हुई है. अब टेस्ला ने भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी पहली कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को बेची है.

Author
06 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:53 PM )
भारत में Tesla की पहली कार हुई डिलीवर, महाराष्ट्र के मंत्री बने पहले ग्राहक, जानिए कितनी है क़ीमत

टेस्ला ने शुक्रवार को भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी पहली कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को बेची है. सरनाईक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए खुले शोरूम से मॉडल वाई की डिलीवरी ली.

टेस्ला ने भारत में किसे डिलीवर की पहली कार

राज्य के परिवहन मंत्री ने कहा कि कार खरीदने का उनका फैसला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, "मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेस्ला की डिलीवरी ली है. मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को कम उम्र से ही देखें और सस्टेनेबल परिवहन के महत्व को समझें.”

कितनी है टेस्ला मॉडल Y कार की कीमत 

भारत में टेस्ला मॉडल Y की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख (मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव) से शुरू होती है, और लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए ₹67.89 लाख तक जाती है. 

कंपनी को केवल 600 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं 

सरनाइक ने कहा कि वह प्रतीकात्मक रूप से अपने पोते को यह गाड़ी उपहार में देंगे. हालांकि, भारत में टेस्ला के आगमन को लेकर जितनी चर्चा हुई थी, वह उसकी सेल्स में नहीं दिखी है. इस हफ्ते की शुरुआत में आई कई रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई के मध्य में बुकिंग शुरू करने के बाद से, कंपनी को केवल 600 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं. 

फ़िलहाल कहां-कहां होगी टेस्ला कार की डिलीवरी?

वैश्विक स्तर पर, टेस्ला कुछ ही घंटों में इतनी कारें बेच देती है. कंपनी इस साल भारत में 350 से 500 कारें शिप कर सकती है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ चुकी है. शुरुआत में डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी. 

‘इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है’

डिलीवरी के समय सरनाइक ने कहा, "भले ही आज लागत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात सही उदाहरण पेश करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है.” राज्य मंत्री ने अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट जैसे महाराष्ट्र के प्रोत्साहनों पर प्रकाश डाला और बताया कि राज्य परिवहन विभाग पहले ही लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुका है. 

दक्षिण भारत में भी विस्तार की योजना 

इस बीच, टेस्ला भारत में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.  

कंपनी मुंबई और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है और अगले साल दक्षिण भारत में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें