Advertisement

KTM और TVS को टक्कर देने वाली Honda की 'ड्रीम' बाइक हुई सस्ती, जानिए कितनी घटी कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने कस्टमर्स को त्योहारों के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है. HMSI ने अपनी इस बाइक की कीमत घटा दी है. पढ़िए ये खबर

26 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:16 PM )
KTM और TVS को टक्कर देने वाली Honda की 'ड्रीम' बाइक हुई सस्ती, जानिए कितनी घटी कीमत
Honda CB300R

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने त्योहारों को देखते हुए आम लोगों के बड़ा गिफ्ट देने का फैसला लिया है. कंपनी ने लोगों की ड्रीम बाइक की कीमत को सस्ता कर दिया है. दरअसल HMSI ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 350cc से कम कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स पर जीएसटी का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी. शुरुआत में इस सूची में Honda CB300R शामिल नहीं थी, लेकिन अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत अपडेट कर दी है.

नई कीमतों के अनुसार, Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.40 लाख से घटकर ₹2.19 लाख हो गई है. यानी ग्राहकों को इस बाइक पर कुल ₹21,000 की सीधी बचत मिल रही है.

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

कीमत में कटौती के बाद Honda CB300R अपने सेगमेंट में और भी दमदार विकल्प बन गई है. अब यह KTM 250 Duke (₹2.12 लाख), Triumph Speed 400 (₹2.50 लाख) और TVS Apache RTR 310 (₹2.21–2.87 लाख) जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है.

इस बाइक में कंपनी ने 286cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 31 hp की पावर और 27.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्मूद और रिफाइंड राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.

Honda CB300R की कीमत

पहले Honda CB300R की शुरुआती कीमत ₹2.77 लाख थी. भारत में लोकल प्रोडक्शन और लोकलाइजेशन बढ़ने की वजह से इसकी कीमत घटाकर ₹2.40 लाख कर दी गई थी. अब GST रिवीजन के बाद इसकी कीमत और कम होकर ₹2.19 लाख हो गई है, जिससे यह बाइक पहले से भी ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बन गई है.

Honda CB300R का डिजाइन

होंडा CB300R में नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन, डुअल-चैनल ABS, असिस्ट और स्लिपर क्लच, पूरी तरह डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल और बेहतर कंट्रोल के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन के साथ मजबूत चेसिस दी गई है.

Honda CB300R

जहां एक तरफ Honda CB300R की कीमत में कटौती की गई है, वहीं होंडा के अन्य BigWing मॉडल्स – NX500, Rebel 500 और CBR650R – की कीमतें GST रिविजन के बाद थोड़ी बढ़ गई हैं.

CB300R का नया प्राइस इस सेगमेंट में इसे और आकर्षक बनाता है. अब यह बाइक बेहतर परफॉर्मेंस, स्टाइल और वैल्यू-फॉर-मनी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ऑफर करती है. 2.19 लाख रुपए का रिवाइज्ड प्राइस ग्राहकों के लिए इसे और भी सुलभ बना रहा है, जिससे इस मोटरसाइकिल को खरीदना पहले से आसान हो गया है.

 

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें