Advertisement

छोटे बजट से लेकर लग्जरी तक, अगस्त में लॉन्च होंगी ये 6 नई गाड़ियां, देखें लिस्ट

अगर आप नई SUV या इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं, तो अगस्त 2025 में लॉन्च हो रही इन कारों को जरूर देखें. हर कंपनी अपने सेगमेंट में कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है , चाहे वो वोल्वो की शानदार टेक्नोलॉजी हो, मर्सिडीज की लग्जरी परफॉर्मेंस, महिंद्रा की देसी स्टाइलिंग या VinFast की स्मार्ट इलेक्ट्रिक रेंज. अपनी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से आप इनमें से किसी को चुन सकते हैं.

Image Credit: SUV

SUV Cars: अगर आप अगस्त में नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है. SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इस महीने Volvo, Mercedes-Benz, Mahindra और VinFast जैसी बड़ी कंपनियां भारत में अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कौन सी कार कब आ रही है और उसमें क्या खास मिलेगा.

Volvo XC60 फेसलिफ्ट, ज्यादा पावरफुल, ज्यादा स्मार्ट

Volvo की मशहूर प्रीमियम SUV XC60 का फेसलिफ्ट मॉडल अगस्त की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस बार इसमें हल्के-फुल्के एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं जैसे कि नया फ्रंट ग्रिल, शानदार मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्मोक्ड टेल-लाइट्स और नए बॉडी कलर ऑप्शन. लेकिन सबसे बड़ा अपडेट इसके इंटीरियर में है, जहां अब आपको मिलेगा 11.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन जो Qualcomm के नए Snapdragon चिपसेट पर चलता है. इससे अब इसका रेस्पॉन्स पहले से दोगुना तेज होगा. इसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 250hp की पावर और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. यह एक ऑल-व्हील ड्राइव कार होगी, यानी हर तरह की सड़क पर चलेगी बड़ी ही आसानी से....

 Mercedes-AMG CLE 53 कूपे, लग्जरी और स्पोर्ट्स का तगड़ा कॉम्बिनेशन

Mercedes-Benz की तरफ से एक शानदार प्रीमियम स्पोर्ट्स कूपे – AMG CLE 53 लॉन्च हो रही है, जो पहले से मौजूद CLE 300 कैब्रियोलेट से एक स्टेप ऊपर होगी. इसके लुक्स काफी स्पोर्टी हैं, जिसमें पैनामेरिकाना ग्रिल, चौड़े फेंडर, ग्लॉस-ब्लैक डिफ्यूज़र और चार एग्जॉस्ट पाइप्स दिए गए हैं. अंदर की बात करें तो इसमें मिलेगा 11.9 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और AMG स्टाइल स्टीयरिंग व्हील जो अल्केन्टारा मटेरियल से ढंका होगा. इसके अलावा 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं.

 महिंद्रा की नई कॉम्पैक्ट SUV, भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई

महिंद्रा भी इस 15 अगस्त को एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने जा रही है, जिसे कंपनी के नए ‘nu’ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी, जिससे यह टैक्स स्लैब में भी किफायती होगी. इसका लुक बाकी महिंद्रा गाड़ियों से काफी अलग होगा और इसमें थार रॉक्स जैसा डिजाइन एलिमेंट भी देखने को मिलेगा. इंजन ऑप्शन के तौर पर इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, और बाद में इसका हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है. जो लोग कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कुछ नया ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह बढ़िया विकल्प हो सकता है.

 महिंद्रा विजन कॉन्सेप्ट सीरीज, भविष्य की झलक एक साथ

15 अगस्त को ही महिंद्रा अपनी Vision Series कॉन्सेप्ट गाड़ियों से भी पर्दा उठाएगी. ये चार नई कॉन्सेप्ट्स होंगी जिनके नाम हैं. Vision SXT, Vision X, Vision T और Vision S. रिपोर्ट्स के मुताबिक Vision SXT एक मजबूत ऑफ-रोड SUV हो सकती है जो थार जैसी दिखे, जबकि Vision X को XUV.e8 का कॉम्पैक्ट वर्जन माना जा रहा है. Vision T, इलेक्ट्रिक थार का अगला एडवांस वर्जन हो सकता है और Vision S को स्कॉर्पियो के नए रूप के तौर पर देखा जा रहा है. अभी इनके बारे में ज्यादा टेक्निकल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इनका डिजाइन और स्टाइलिंग देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि महिंद्रा आने वाले समय में कितना फोकस्ड है इलेक्ट्रिक और SUV सेगमेंट पर.

VinFast VF7 वियतनामी कंपनी की दमदार एंट्री

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast भारत में अपनी पहली कार VF7 के साथ कदम रखने जा रही है. यह एक मिड-साइज़ प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जिसकी लंबाई 4,545 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी का है. यानी शहर और हल्के ऑफ-रोड दोनों के लिए उपयुक्त। VF7 का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है और इसके इंटीरियर में 12.9 इंच का टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स और लेवल 2 ADAS सिस्टम के साथ 7 एयरबैग मिलते हैं। इसकी बैटरी 70.8kWh की है, जो AC और DC दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह दो वर्जन में आएगी एक 204hp वाला फ्रंट व्हील ड्राइव और दूसरा 350hp वाला ऑल-व्हील ड्राइव. इनकी रेंज क्रमशः 450 किमी और 431 किमी है.

 कहां से करें शुरुआत?

अगर आप नई SUV या इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं, तो अगस्त 2025 में लॉन्च हो रही इन कारों को जरूर देखें। हर कंपनी अपने सेगमेंट में कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है , चाहे वो वोल्वो की शानदार टेक्नोलॉजी हो, मर्सिडीज की लग्जरी परफॉर्मेंस, महिंद्रा की देसी स्टाइलिंग या VinFast की स्मार्ट इलेक्ट्रिक रेंज. अपनी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से आप इनमें से किसी को चुन सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

अधिक →