नया बाइक लेने से पहले करें ये 8 PDI चेक : दिवाली पर मोटरसाइकिल खरीदते समय भूलें नहीं ये अहम बातें

दिवाली पर नई मोटरसाइकिल खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन डिलीवरी से पहले कुछ जरूरी जांच करना बेहद आवश्यक है. इन 8 PDI चेक्स से आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी नई बाइक पूरी तरह फिट, सुरक्षित और परफेक्ट कंडीशन में है. छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान देने से भविष्य में आने वाली परेशानी से बचा जा सकता है और राइड का अनुभव भी बेहतर होता है.

Author
18 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:44 PM )
नया बाइक लेने से पहले करें ये 8 PDI चेक : दिवाली पर मोटरसाइकिल खरीदते समय भूलें नहीं ये अहम बातें

दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में मोटरसाइकिलों की रौनक बढ़ जाती है. धनतेरस से लेकर दीपावली तक, लाखों लोग नई बाइक खरीदकर घर लाते हैं, क्योंकि यह शुभ माना जाता है. लेकिन उत्साह में जल्दबाजी न करें! डिलीवरी लेने से पहले प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) जरूरी है. PDI से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी नई बाइक फैक्ट्री से ताजा और बिना किसी खामी के आई हो. कई बार डीलरशिप पर स्टॉक पुराना हो सकता है या छोटी-मोटी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स हो सकती हैं, जो बाद में सिरदर्द बन जाएं. 

हमने यहां 8 जरूरी PDI चेक की लिस्ट तैयार की है, जो विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है. इन चेक को फॉलो करें, तो आपकी दिवाली राइड परफेक्ट होगी. चलिए, विस्तार से जानते हैं. 

वाहन पहचान संख्या (VIN) और मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक करें

सबसे पहले बाइक का VIN नंबर चेक करें, जो आमतौर पर स्टीयरिंग हेडस्टॉक पर मिलता है. यह नंबर इनवॉइस, रजिस्ट्रेशन पेपर्स और चेसिस नंबर से मैच करना चाहिए. साथ ही, VIN से मैन्युफैक्चरिंग डेट डीकोड करें,सुनिश्चित करें कि बाइक 3-6 महीने से पुरानी न हो. पुरानी स्टॉक वाली बाइक में बैटरी या रबर पार्ट्स खराब हो सकते हैं. अगर मिसमैच हो, तो दूसरी यूनिट मांगें.

एक्सटीरियर और पेंट की जांच करें

बाइक को अच्छी रोशनी वाली जगह पर लाकर घुमाएं. पूरे बॉडीवर्क, टैंक, फेंडर्स और चेन कवर पर डेंट्स, स्क्रैच या पेंट डिस्कलरेशन चेक करें.  प्लास्टिक पार्ट्स के गैप्स इक्वल होने चाहिए, कोई ढीला या टेढ़ा न हो. मिरर्स, हैंडलबार और सीट्स साफ-सुथरे और बिना धूल के हों. अगर कोई कॉस्मेटिक इश्यू है, तो फोटो खींचकर डीलर को दिखाएं और सुधारवांट करें.

एक्सेसरीज और एक्स्ट्रा किट्स वेरिफाई करें

चेक करें कि सभी स्टैंडर्ड एक्सेसरीज मौजूद हों, जैसे मेन स्टैंड, सारी गार्ड, मिरर्स, क्रैश गार्ड (अगर अप्लिकेबल), टूलकिट, स्पेयर की, चेन लुब और बाइक कवर. फ्री गिफ्ट्स जैसे हेलमेट, सीट कवर या कीरिंग भी लिस्ट में हों. इनकी क्वालिटी टेस्ट करें, टूलकिट के पार्ट्स काम करने लायक हों. अगर कुछ मिसिंग है, तो डिलीवरी न लें.

टायर्स, ब्रेक्स और सस्पेंशन इंस्पेक्ट करें

टायर्स में सही प्रेशर हो और कोई कट या असमान वियर न हो. ब्रेक पैड्स नये लगें, पैडल ट्रैवल स्मूद हो और ABS (अगर हो) एक्टिवेट हो. सस्पेंशन को दबाकर चेक करें, कोई रैटलिंग या लीकेज न हो. हैंडल को लेफ्ट-राइट घुमाएं, स्टिफनेस फ्री हो. अगर कुछ गड़बड़ है, तो टेस्ट राइड में कन्फर्म करें.

इंजन, फ्लुइड्स और चेन की जांचइंजन को स्टार्ट करें

आइडलिंग स्मूद हो, कोई अजीब आवाज या ब्लू स्मोक न आए. ऑयल लेवल चेक करें (इंजन गार्ड खोलकर), कूलेंट और ब्रेक फ्लूइड फैक्ट्री फ्रेश हों, कोई लीक न हो. चेन टाइटनेस चेक करें,ज्यादा ढीली या टाइट न हो. एग्जॉस्ट पाइप क्लीन हो और कोई रस्ट न दिखे. अगर इलेक्ट्रिक बाइक है, तो बैटरी चार्ज लेवल वेरिफाई करें.

इलेक्ट्रिकल्स, लाइट्स और स्विचेस टेस्ट करें

सभी लाइट्स (हेडलाइट, टेललाइट, ब्रेक लाइट), इंडिकेटर्स और हॉर्न काम करें. इंडिकेटर्स ऑटो-कैंसल हों.  स्विचेस में कोई रेसिस्टेंस न हो. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर चेक करें, कोई डेड पिक्सल, वार्निंग लाइट या डिस्प्ले एरर न हो. फ्यूल गेज एक्यूरेट दिखाए. अगर कनेक्टिविटी फीचर्स हैं (जैसे ब्लूटूथ), तो अपना फोन कनेक्ट करके टेस्ट करें.

टेस्ट राइड पर जरूर जाएं

PDI का सबसे अहम पार्ट टेस्ट राइड है. 5-10 किमी ड्राइव करें,एक्सेलरेशन स्मूद हो, गियर्स शिफ्ट आसानी से, क्लच और थ्रॉटल रिस्पॉन्सिव. ब्रेकिंग शार्प हो, स्टीयरिंग स्ट्रेट लाइन में स्टेबल. वाइब्रेशन्स चेक करें, खासकर हाई स्पीड पर. अपनी राइडिंग पोजीशन में बैठकर हैंडलबार और फुटपेग्स का अलाइनमेंट देखें. अगर कुछ अनकम्फर्टेबल लगे, तो डीलर को बताएं.

डॉक्यूमेंटेशन और PDI सर्टिफिकेट वेरिफाई करें

डिलीवरी से पहले सभी पेपर्स चेक करें, इनवॉइस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, PUC सर्टिफिकेट और वारंटी कार्ड. चेसिस और इंजन नंबर मैच करें. डीलर का इंटरनल PDI सर्टिफिकेट मांगें, जिसमें फैक्ट्री चेक की डिटेल्स हों. सब कुछ साइन करने से पहले फाइनल चेक करें. फ्यूल टैंक में कम से कम नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंचने लायक फ्यूल हो.

दिवाली पर नई मोटरसाइकिल खरीदना खुशी का मौका है, लेकिन PDI से आपकी जॉय डबल हो जाएगी. ये 8 चेक न सिर्फ डिफेक्ट्स पकड़ेंगे, बल्कि वारंटी क्लेम्स में भी मदद करेंगे. हमेशा एक दोस्त या एक्सपर्ट को साथ ले जाएं, और कैमरा साथ रखें प्रूफ के लिए. अगर डीलर कोऑपरेट न करे, तो दूसरी शोरूम चुनें. सुरक्षित सवारी करें और दिवाली की बधाई! ज्यादा टिप्स के लिए कमेंट करें. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें