Advertisement

Bharat Taxi: Ola-Uber को टक्कर देने आया नया ऐप, ड्राइवरों को मिलेगा 100% किराया और मुनाफे में हिस्सा

Bharat Taxi: सरकार का इसमें कोई निवेश नहीं है और पूरा मॉडल ड्राइवर और कोऑपरेटिव संस्था पर आधारित है. इस नए प्लेटफॉर्म से ड्राइवरों को अपनी कमाई पर पूरा हक मिलेगा, यात्रियों को भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा मिलेगी और देश में कैब सेवा का एक नया दौर शुरू होगा.

04 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:38 PM )
Bharat Taxi: Ola-Uber को टक्कर देने आया नया ऐप, ड्राइवरों को मिलेगा 100% किराया और मुनाफे में हिस्सा
Image Source: Social Media

Bharat Taxi: भारत में कैब बुकिंग का बाजार अब तक Ola और Uber के हाथ में था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव आने वाला है. सरकार ने बताया कि देश में पहली बार एक ऐसा ऐप लॉन्च हो रहा है जो पूरी तरह ड्राइवरों के मालिकाना हक पर चलेगा इस ऐप का नाम Bharat Taxi है और इसका उद्देश्य ड्राइवरों को ज्यादा कमाई, ज्यादा अधिकार और पूरी ट्रांसपेरेंसी देना है. लॉन्च के बाद यह ऐप पूरे देश में Ola और Uber को सीधी चुनौती देगा. 

दुनिया का पहला नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव ऐप


Bharat Taxi को Sahkar Taxi Cooperative Ltd. चलाएगी, जो एक मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव संस्था है. इसमें किसी सरकारी विभाग की हिस्सेदारी नहीं है. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके मालिक खुद ड्राइवर होंगे. इसका मतलब है कि ड्राइवर अपनी पूरी कमाई रख सकेंगे और उन पर कोई कमीशन या Hidden Charge नहीं लगेगा. इसके अलावा, ड्राइवर साल के अंत में कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बनेंगे और डिविडेंड भी मिलेगा. दिल्ली और सौराष्ट्र में अब तक 51,000 से ज्यादा ड्राइवर इस ऐप से जुड़ चुके हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-ओन्ड प्लेटफॉर्म बन गया है.

दिल्ली और गुजरात में सॉफ्ट लॉन्च


Bharat Taxi ऐप का सॉफ्ट लॉन्च 2 दिसंबर 2025 से दिल्ली और गुजरात में शुरू हो चुका है. फिलहाल ऐप Android पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS वर्जन भी आएगा. इस ऐप पर स्कूटर, बाइक, ऑटो और टैक्सी-कैब सभी को जोड़कर एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है. इसका मतलब यह है कि छोटी दूरी की यात्रा हो या लंबी यात्रा, यूजर्स अब आसानी से गाड़ी बुक कर सकेंगे.

Bharat Taxi ऐप में क्या खास है


इस ऐप को आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाया गया है. इसमें सरल इंटरफेस है, जिससे कम स्टेप्स में राइड बुक की जा सकती है. किराया पूरी तरह साफ-सुथरा दिखेगा और कोई हिडेन चार्ज नहीं होगा. यात्रियों को लाइव ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी और ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, ड्राइवर और यात्री दोनों को 24×7 हेल्पलाइन सुविधा मिलेगी. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा फीचर्स तैयार किए जा रहे हैं और हर ड्राइवर की पूरी जांच की जाएगी.

कौन-कौन से वाहन उपलब्ध होंगे और समर्थन

यह भी पढ़ें

Bharat Taxi ऐप पर स्कूटर, बाइक, ऑटो और कैब-सभी प्रकार के वाहन उपलब्ध होंगे, ताकि यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी चुन सकें. इस ऐप को भारत की बड़ी कोऑपरेटिव संस्थाओं का समर्थन मिला है, जैसे IFFCO, NCDC, AMUL (GCMMF), NABARD, NDDB, NCEL, KRIBHCO और Sahkar Bharati. सरकार का इसमें कोई निवेश नहीं है और पूरा मॉडल ड्राइवर और कोऑपरेटिव संस्था पर आधारित है. इस नए प्लेटफॉर्म से ड्राइवरों को अपनी कमाई पर पूरा हक मिलेगा, यात्रियों को भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा मिलेगी और देश में कैब सेवा का एक नया दौर शुरू होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें