किन हथियारों के बल पर PAK आर्मी को धूल चटा रही बलूच आर्मी, कैसे कर रहा शहर दर शहर क़ब्जा, जानें
पाकिस्तान सेना को मात देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान प्रांत के सुराब शहर पर कब्जे का दवा किया है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि इन लड़कों के पास वे कौन से हथियार हैं, जिनके बल पर वह पाकिस्तान सेना को चुनौती देते हुए शहर दर शहर अपने कब्जे को बढ़ते जा रहे हैं.
Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद भारत को आंख दिखाने वाली पाकिस्तान की सेना और सरकार अपने देश की स्थिति को लेकर चौतरफा घिरी हुई है. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद देश की कंगाली को स्वीकार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बलूचिस्तान की आजादी के लिए जंग लड़ रही बलूच लिबरेशन आर्मी ने सुराब शहर पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब सवाल या उठ रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाके अचानक इतने ताकतवर कैसे बन गए. वह किस तरह के हथियार का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पाकिस्तान की सेना उनके सामने टिक नहीं पा रही है.
बलूच लड़कों के पास है आधुनिक हथियार
दरअसल, बीते शुक्रवार बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस बात का दावा किया है कि बलूचिस्तान प्रांत के सुराब शहर में उसका कब्जा हो चुका है. BLA लड़ाकों का कहना है कि महज 3 घंटे के भीतर इस शहर पर उन्होंने कब्जा कर लिया. कुछ दिनों पहले बलूच लिबरेशन फ्रंट ने एक पोस्टर जारी किया था, पोस्टर में बलूच विद्रोहियों के हाथ में ऐसे हथियार दिख रहे थे, जिसे देखने के बाद पाकिस्तान की सेना सकते में आ गई. इन विद्रोहियों के पास कुछ ऐसे हथियार हैं, जो अमेरिका और रूस इस्तेमाल करता है. ऐसे में बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाके जब किसी भी जगह पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं, तो इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. इन सबके अलावा सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बलोच लड़ाकों के पास ऐसे आधुनिक हथियार कैसे पहुंच रहे हैं? क्या तालिबान हथियार उपलब्ध करा रहा है, जो कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में छोड़ा था.
कैसे होती है हथियारों की खरीद
पाकिस्तान की सेना से जुड़े अधिकारी हमेशा यह आरोप लगाते रहे हैं कि इन विद्रोहियों के पास अत्याधुनिक नाइट-विजन गॉगल्स, स्नाइपर राइफल्स समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार है. ऐसा कहा जाता है कि बलूच सेना के लड़ाके ईरान और अफगानिस्तान में संचालित काले बाजारों से हथियार खरीदते हैं. इसके अलावा M240B मशीन गन का भी इस्तेमाल करते हैं, जो अमेरिका में मनीर कॉर्पस के द्वारा किया जाता है. इससे एक बार में 500 से 950 राउंड तक फायर होता है. इसमें 7.62 मिमी नाटो कारतूस का इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी मारक क्षमता लगभग 2 किलोमीटर तक होती है.
विद्रोहियों के पास कौन से हैं हथियार
समय-समय पर पाकिस्तान की सेना पर हमला बोलने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों के पास M16A4 राइफल भी है. जिसमें 20 से 30 राउंड मैगजीन आती है और लगभग एक बार में 700 से 950 राउंड तक फायरिंग करती है. इसके अलावा RPG7 लॉन्चर का भी इस्तेमाल विद्रोहियों के द्वारा किया जाता है. जिसे रूस ने बनाया है. इस लॉन्चर का इस्तेमाल पहली बार 1961 में सोवियत संघ ने इस्तेमाल किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement