Advertisement

सिस्टमों का सिस्टम है तुर्की का स्टील डोम, इसके आगे कहीं नहीं ठहरता इजरायल का आयरन डोम

इजरायल से भी आगे की तकनीक पर इस्लामिक देश तुर्की काम कर रहा है. तुर्की का कहना है कि वह अपने एयर डिफेंस सिस्टम स्टील डोम को मजबूत करेगा और उसका विस्तार करेगा. तुर्की का कहना है कि पूरे देश की जमीन और यहां तक कि समंदर भी स्टील डोम के कवर में रहेगा.

27 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:53 AM )
सिस्टमों का सिस्टम है तुर्की का स्टील डोम, इसके आगे कहीं नहीं ठहरता इजरायल का आयरन डोम

दुनिया इजरायल के आयरन डोम सिस्टम का लोहा मानती है. जो दुश्मनों की मिसाइल को आसमान में ही इंटरसेप्ट कर मार गिराता है. इसके अलावा ड्रोन जैसे हमलों को भी यह आसमान में ही रोक लेता है. लेकिन अब इजरायल से भी आगे की तकनीक पर इस्लामिक देश तुर्की काम कर रहा है. 

मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम है स्टील डोम

हाल ही में नाटो देशों की मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी सदस्य देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को स्वीकार किया था. इसके तहत अब तुर्की समेत सभी नाटो देश अपनी जीडीपी का 5 फीसदी हिस्सा सुरक्षा पर खर्च करेंगे. वहीं तुर्की का कहना है कि वह अपने एयर डिफेंस सिस्टम स्टील डोम को मजबूत करेगा और उसका विस्तार करेगा. तुर्की का कहना है कि पूरे देश की जमीन और यहां तक कि समंदर भी स्टील डोम के कवर में रहेगा. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आयरन डोम तो प्राथमिक लेवल की सुरक्षा देता है, जबकि तुर्की का स्टील डोम मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम है. इस सिस्टम में सेंसर काफी मजबूत है और अन्य वेपन सिस्टम भी हैं. तुर्की अथॉरिटीज का कहना है कि उनका स्टील डोम तो सिस्टमों का सिस्टम है और यह रियल टाइम सिक्योरिटी कवर देता है. आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस से प्राप्त इनपुट के आधार पर ही यह ऐक्टिव हो जाता है और दुश्मनों की मिसाइलों को हवा में ही गिरा सकता है. इसके अलावा इसकी खासियत है कि यह जमीन के साथ ही समंदर पर भी कवर देता है.

समंदर में भी सिक्योरिटी कवर देता है स्टील डोम 

इसका अर्थ यह हुआ कि यदि दुश्मन देश समंदर में हमला करना चाहे तो वह भी संभव नहीं है, और स्टील डोम उसे रोक लेगा. फिलहाल तुर्की के अंकारा, अक्कुयु न्यूक्लियर पावर प्लांट समेत कई अहम स्थानों पर इसे तैनात किया गया है. अब तुर्की का कहना है कि इसे पूरे देश में लगाया जाएगा. तुर्की ने बीते साल अगस्त में ही स्टील डोम तैनात करने का फैसला लिया था. बता दें कि इजरायल के आयरन डोम की दुनिया भर में चर्चा रही है. खासतौर पर हमास के 7 अक्तूबर, 2023 के हमले के बाद से छिड़ी जंग ने इसे और चर्चा दिलाई है. 

स्टील डोम सिस्टम में क्या-क्या है शामिल 

यह भी पढ़ें

आयरन डोम के चलते इजरायल पर हमास या फिर ईरान को हमले करने में मुश्किल आई है. आयरन डोम के चलते मिसाइलों को आसमान में ही गिराने में मदद मिलती है. तु्र्की का कहना है कि स्टील डोम को तैयार करने में वह तेजी लाएगा. इस सिस्टम में शॉर्ट रेंज, लॉन्ग रेंज मार करने वाली मिसाइलें और इंटरसेप्ट करने वाली डिवाइसेज शामिल हैं. इनकी मदद से दुश्मन देश के हमलों को आसमान में ही नाकाम कर देता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें