Advertisement

'मेरा पसंदीदा शब्द है टैरिफ...', UNGA की मीटिंग के बाद ट्रंप का बड़ा बयान, बोले– अब हम अमीर होते जा रहे हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें टैरिफ बेहद पसंद है और इसी से अमेरिका अरबों डॉलर कमा रहा है. ट्रंप के मुताबिक़, अन्य देशों ने लंबे समय तक अमेरिका का फ़ायदा उठाया, लेकिन अब सही व्यापार हो रहा है.

Screengrab/ Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो पिछले कई महीनों से अपनी टैरिफ नीति को लेकर चर्चा में हैं और कई बड़े देशों की लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर टैरिफ को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें टैरिफ बहुत पसंद है और इंग्लिश डिक्शनरी में यह उनका सबसे पसंदीदा शब्द है. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उन देशों को चिढ़ाने वाला माना जा रहा है, जिन पर उन्होंने भारी-भरकम टैरिफ लगाया है.

हमने अरबों डॉलर कमाए: ट्रंप

ट्रंप ने मंगलवार को दिए अपने बयान में कहा, 'दूसरे देश अब तक अमेरिका का फ़ायदा उठा रहे थे, लेकिन अब हम बहुत अमीर होते जा रहे हैं. अपनी नीतियों से हमने अरबों डॉलर कमा लिए हैं. अगर इसे हम ख़त्म कर देंगे तो हमारे पास इतनी कमाई कभी नहीं हो पाएगी. अन्य देशों ने कई सालों से हमसे फ़ायदा लिया है, लेकिन अब हम उनके साथ सही व्यापार कर रहे हैं.'

ट्रंप को भरोसा सुप्रीम कोर्ट देगा साथ

एरिज़ोना स्थित मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट टैरिफ नीतियों के खिलाफ कोई फैसला नहीं सुनाएगा. बता दें हाल ही में एक निचली अदालत ने यह टिप्पणी की थी कि राष्ट्रपति कार्यकारी आदेशों के जरिए टैरिफ लागू करने का अधिकार नहीं रखते. इसके बाद ट्रंप ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

शहबाज-मुनीर से मुलाकात के बाद ट्रंप का बदला रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से उनके बयानों में बदलाव साफ देखा जा रहा है. कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं, किचन कैबिनेट्स, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर और हैवी ट्रकों पर 25 से 100 फीसदी तक टैरिफ लगाने की बात कही थी. अब उन्होंने सोमवार (29 सितंबर 2025) को ऐलान किया है कि विदेशों में बनी हर फिल्म पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.

टैरिफ से अमीर बन रहा है अमेरिका: ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी टैरिफ नीति से अमेरिका तेज़ी से अमीर होता जा रहा है. ट्रंप के मुताबिक़, 'इतना पैसा देश में आ रहा है, जितना पहले कभी नहीं देखा गया था. हाल ही में अकेले 31 अरब डॉलर आए हैं, जिनसे कई युद्धपोत खरीदे जा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि ब्राज़ील के साथ-साथ भारत भी उन देशों में शामिल है जिन पर अमेरिका ने सबसे अधिक यानी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप के अनुसार, इस टैरिफ का लगभग आधा हिस्सा रूस से तेल खरीदने पर लगाए गए जुर्माने के रूप में वसूला जा रहा है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए उन्होंने भारत और चीन पर आरोप लगाया था कि वे रूस से तेल लेकर अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे हैं.

बता दें ट्रंप के हालिया बयानों से साफ है कि वे अपनी टैरिफ नीति पर अडिग हैं और आने वाले दिनों में इसे और सख्ती से लागू करने के मूड में हैं. अब देखना होगा कि उनके इन फैसलों से वैश्विक व्यापार और कूटनीतिक संबंध किस दिशा में आगे बढ़ते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →