Advertisement

तकरार खत्म! डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की एलन मस्क की माफी, कहा- अब फोकस काम पर

अमेरिका के व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को पुष्टि की गई कि ट्रंप ने मस्क की हालिया माफ़ीनुमा टिप्पणी को स्वीकार कर लिया है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ने आज सुबह एलन के बयान को स्वीकार किया है और उसकी सराहना की है. हम अमेरिका के लोगों के लिए काम और कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेंगे."

12 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
06:55 PM )
तकरार खत्म! डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की एलन मस्क की माफी, कहा- अब फोकस काम पर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच बीते कुछ समय से चल रहा सार्वजनिक तनाव अब शांत होता दिख रहा है. व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को पुष्टि की गई कि ट्रंप ने मस्क की हालिया माफ़ीनुमा टिप्पणी को स्वीकार कर लिया है.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ने आज सुबह एलन के बयान को स्वीकार किया है और उसकी सराहना की है. हम अमेरिका के लोगों के लिए काम और कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेंगे." इस बयान को दोनों प्रभावशाली हस्तियों के बीच संबंधों में नरमी का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है. वही जब प्रेस सचिव से पूछा गया कि क्या ट्रंप प्रशासन ने एलन मस्क की कंपनियों के सरकारी अनुबंधों की समीक्षा शुरू कर दी है. जिसका संकेत पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया था, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए कहा “जहां तक मुझे पता है, अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.”

रिपब्लिकन नेताओं ने निभाई सुलह में भूमिका
एक बड़े मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार रात ट्रंप को सीधे फोन कर माफी मांगी और बुधवार को एक सार्वजनिक बयान में भी अपनी सोशल मीडिया टिप्पणियों पर खेद जताया. मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। जो कुछ हुआ, वह बहुत ज़्यादा हो गया था." सूत्रों के मुताबिक, मस्क की यह माफ़ी शुक्रवार को हुई एक बैठक के बाद सामने आई, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स, और मस्क शामिल थे. इस बातचीत में ट्रंप और मस्क के बीच हुए सार्वजनिक विवाद को खत्म करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई थी. सूत्रों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जो ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, ने पर्दे के पीछे मस्क पर दबाव डाला कि वह सुलह करें. इन नेताओं ने मस्क से अपील की कि वह ट्रंप प्रशासन की एक प्रमुख विधायी पहल "बिग ब्यूटीफुल बिल" का समर्थन करें, जिसे इस समय सीनेट में तीव्र विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

तकनीकी और राजनीतिक सहयोग की उम्मीदें फिर से जगीं
बताते चलें कि एलन मस्क और ट्रंप के रिश्ते कभी काफ़ी मजबूत माने जाते थे, और मस्क को तकनीकी क्षेत्र में ट्रंप का "पहला दोस्त" कहा जाता रहा है. हालांकि, हाल के वर्षों में दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से तीखी बयानबाज़ी भी देखी गई. लेकिन अब राजनीतिक और कारोबारी हलकों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि दोनों अपने मतभेद भुलाकर साझा रणनीतिक हितों की ओर बढ़ सकते हैं.

निजी संपर्कों से तैयार हुई की जमीन
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप के कई करीबी रिपब्लिकन सहयोगियों ने पर्दे के पीछे मस्क से लगातार संपर्क बनाए रखा. उन्होंने फोन कॉल्स और मैसेजिंग के ज़रिए मस्क को समझाने की कोशिश की कि आपसी विवाद से किसी को फायदा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि मस्क ने सुलह के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी थी, लेकिन उनकी एक बड़ी चिंता "बिग ब्यूटीफुल बिल" में संभावित अत्यधिक खर्च को लेकर थी.

कैसी होगी भविष्य की राह?
स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों पक्षों से सकारात्मक संकेतों के बाद संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका की राजनीति और तकनीकी क्षेत्र में दो सबसे प्रभावशाली चेहरों के बीच साझेदारी की नई शुरुआत हो सकती है. जानकारों की माने तो अगर यह सहयोग आगे बढ़ता है तो इससे अमेरिका में टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन पॉलिसी, और व्यवसायिक माहौल में बड़ा बदलाव आ सकता है. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी को मस्क जैसे प्रभावशाली उद्योगपति का समर्थन आने वाले चुनावों में नीतिगत मजबूती दे सकता है.

गौरतलब है कि अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि ट्रंप प्रशासन "बिग ब्यूटीफुल बिल" में मस्क की चिंताओं को किस हद तक संबोधित करता है, और क्या यह सुलह केवल प्रतीकात्मक रह जाती है या दीर्घकालिक रणनीतिक भागीदारी का रूप लेती है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement