अमेरिका में एक बार फिर यहूदियों पर आतंकी हमला, फिलिस्तीन समर्थक ने इजरायली प्रदर्शनकारियों पर बरसाई आग
अमेरिका के कोलोराडो में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. बोल्डर में फिलिस्तीन समर्थक के हमले में छह लोग घायल हो गए. इसकी जांच FBI आतंकवाद के कृत्य के रूप में कर रही है.
Follow Us:
अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में रविवार को एक हमले में छह लोगो के घायल होने की खबर है. FBI ने कहा कि इसकी जांच आतंकवादी हमले के रूप में की जा रही रही है. बताया जा रहा है कि इस टार्गेट हमले को एक अंजाम देने वाले हमलावर ने फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए और फिर एक फ्लेम थ्रोवर से अटैक किया. यहूदी प्रदर्शनकारियों को हमले में निशाना बनाया गया. संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमान के रूप में हुई, जिसे हिरासत में लिया गया. प्रदर्शनकारी यहां हमास की ओर से बंधक बनाए गए यहूदी प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग कर रहे थे.
क्या बोले FBI के चीफ
FBI निदेशक काश पटेल ने X पर पोस्ट किया, ‘हम बोल्डर, कोलोराडो में एक लक्षित आतंकवादी हमले के बारे में जानते हैं और पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. हमारे एजेंट और स्थानीय अधिकारी पहले से ही मौके पर हैं, और जैसे-जैसे अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, हम अपडेट साझा करेंगे.’FBI के उप निदेशक, डैन बोंगिनो ने कहा कि शुरुआती जानकारी, साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर इस हमले की जांच ‘वैचारिक रूप से प्रेरित हिंसा’ के रूप में की जा रही है. गवाहों के अनुसार, एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर एक चीज फेंकी जो एक घरेलू मोलोटोव कॉकटेल जैसी थी. लोग शांति से हमास की ओर से बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिसे अमेरिका ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है. हमले के दौरान के वीडियो में दिखाया गया कि लोग सुरक्षा के लिए भाग रहे थे.
यहूदी प्रदर्शनकारियों पर हमला
इजरायल-हमास युद्ध के बीच यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ती यहूदी विरोधी हिंसा को दर्शा रहा है. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया था. वो हमलावर भी फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहा था. हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आईं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement