Advertisement

कंगाल हुआ पाकिस्तानी एयरलाइन! सैलरी के भी नहीं पैसे, इंजीनियर्स ने किया चक्का जाम, PIA विमानों पर लटका ताला

Pakistan Airlines: यात्रियों की सुविधा और एयरलाइन की सामान्य संचालन व्यवस्था में सुधार होने में अभी समय लगेगा. एयरलाइन ने यात्रियों से धैर्य रखने और वैकल्पिक इंतजाम करने की अपील की है.

Image Source: Social Media

PIA Flight Crisis: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) इस समय गंभीर संकट में है. एयरक्राफ्ट इंजीनियरों ने फ्लाइट्स के लिए एयरवर्थीनेस यानी उड़ान के लिए सुरक्षित होने का क्लियरेंस देना बंद कर दिया है. इसका असर यह हुआ कि सोमवार रात 8 बजे के बाद से देशभर में PIA की कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान रवाना नहीं हो पाई. इसके कारण एयरलाइन का पूरा फ्लाइट शेड्यूल ठप हो गया है और यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों पर पड़ा भारी असर

सूत्रों के अनुसार अब तक कम से कम 12 निर्धारित उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इसके कारण सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. इनमें उमरा जायरीन भी शामिल हैं, जो इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने और देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और योजनाएँ दोनों प्रभावित हो रही हैं. कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था खोजनी पड़ रही है.

इंजीनियरों की मांगें और शिकायतें

सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान ने कहा है कि उनके सदस्य तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे जब तक एयरलाइन का सीईओ उनकी मांगों को नहीं मानता. इंजीनियरों का आरोप है कि प्रबंधन पिछले दो महीनों से उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है. उनका कहना है कि पिछले आठ सालों से उन्हें वेतन वृद्धि नहीं मिली है और अब उन्हें स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी के बावजूद फ्लाइट्स क्लियर करने का दबाव डाला जा रहा है. यूनियन ने साफ कहा है कि वे यात्रियों की जान जोखिम में डालकर प्रबंधन के आदेशों का पालन नहीं करेंगे.

प्रबंधन का रुख

PIA के सीईओ ने इस हड़ताल को "अवैध" करार दिया है. उनका कहना है कि यह पाकिस्तान एसेंशियल सर्विसेज़ एक्ट 1952 के तहत गैरकानूनी है. उन्होंने दावा किया कि हड़ताल का असली उद्देश्य एयरलाइन के प्राइवेटाइजेशन प्रोसेस को नुकसान पहुँचाना है. एयरलाइन प्रबंधन ने यह भी कहा कि वह अन्य कैरियर्स से इंजीनियरिंग सपोर्ट की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है ताकि फ्लाइट ऑपरेशंस जल्द ही फिर से शुरू किए जा सकें.

फिलहाल स्थिति गंभीर

हालांकि प्रबंधन की कोशिशों के बावजूद फिलहाल PIA की उड़ानें पूरी तरह ठप हैं. यात्रियों की सुविधा और एयरलाइन की सामान्य संचालन व्यवस्था में सुधार होने में अभी समय लगेगा. एयरलाइन ने यात्रियों से धैर्य रखने और वैकल्पिक इंतजाम करने की अपील की है. वहीं, इंजीनियरों और प्रबंधन के बीच बातचीत के बिना स्थिति जल्द सामान्य होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं. इस पूरे संकट से यह स्पष्ट होता है कि एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरों की मांगें दोनों को ध्यान में रखना कितना जरूरी है. यात्रियों को भी इस समय भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है, और सरकार या संबंधित प्राधिकरण को स्थिति को जल्द हल करने के लिए कदम उठाना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →