जिनके होठों को डोनाल्ड ट्रंप ने बता दिया ‘मशीनगन’… जानिए कैरोलिन लेविट का इंटर्न से व्हाइट हाउस तक का सफर
27 साल की कैरोलिन लेविट जो अब व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी हैं. उनकी तारीफ में ट्रंप ने कहा कि वह स्टार हैं. बेहतरीन शख्स हैं. जानिए कौन हैं ये शख्स जिन्होंने ट्रंप समर्थक सुपर PAC MAGA के लिए भी काम किया था.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महिला की तारीफ में पुल बांधे है. उन्होंने कहा कि ‘वह स्टार हैं. बेहतरीन शख्स हैं. अब तक अमेरिका को ऐसी प्रेस सेक्रेटरी नहीं मिली होगी. उनका चेहरा, उनका दिमाग बेमिसाल है. उनके होंठ.. और जब वह बोलती हैं तो उनके होंठ मशीन गन की तरह लगते हैं…’ ये शब्द उन्होंने कैरोलिन लेविट के लिए बोले है. आखिर कौन है कैरोलिन लेविट जिसकी ट्रंप ने जमकर तारीफ की है. चलिए जानते है आखिर कौन है कैरोलिन लेविट
हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी हैं कैरोलिन
27 साल की कैरोलिन लेविट अब व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी हैं. वह अब तक की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव बनी हैं. कैरोलिन खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी स्मार्ट और तेज-तर्रार भी हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप की गुडबुक्स में मानी जाती हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में, जनवरी 2025 में उन्होंने प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर शपथ ली थी.
कैरोलिन ने कम्युनिकेशन और पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग क्लब शुरू किया था. साल 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे, उस समय कैरोलिन व्हाइट हाउस में इंटर्न थीं. 2022 में उन्होंने न्यू हैम्पशायर से कांग्रेस का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गई थीं.
जानिए कैरोलिन की जिंदगी के बारे में
कैरोलिन का जन्म 24 अगस्त 1997 को अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में हुआ था. उनका पालन-पोषण एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ. उन्होंने 2019 में कम्युनिकेशन और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
कैसा रहा कैरोलिन का करियर
कैरोलिन ने अपने करियर की शुरुआत व्हाइट हाउस से की थी. वो 2017 में इंटर्न के रूप में व्हाइट हाउस से जुड़ीं और प्रेस ऑफिस में काम किया. 2020 में जब ट्रंप चुनाव हार गए, तब उन्होंने न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन सांसद एलिस स्टेफनिक के लिए कम्युनिकेशन डायरेक्टर (संचार निदेशक) के तौर पर काम किया.
साल 2020 में कैरोलिन ने न्यू हैम्पशायर से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी में हिस्सा लिया था, लेकिन वो डेमोक्रेट क्रिस से चुनाव हार गईं. हालांकि, इस चुनावी कैंपेन के दौरान उनकी पब्लिक स्पीकिंग और मीडिया हैंडलिंग स्किल्स और ज्यादा मजबूत हो गईं. बाद में, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जब ट्रंप की जीत हुई, तो उन्हें व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी बना दिया गया. उससे पहले वह ट्रंप के 2024 कैंपेन में नैशनल प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही थीं.
PAC MAGA के लिए भी किया काम
कैरोलिन ने ट्रंप समर्थक सुपर PAC MAGA के लिए भी काम किया था. उन्होंने आधिकारिक तौर पर 20 जनवरी को, 27 साल की उम्र में, व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी का पद संभाला. वो इस पद पर नियुक्त होने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की शख्स बनीं. उनकी नियुक्ति को ट्रंप की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो युवा और वफादार नेताओं को आगे लाने पर फोकस करती है.
एस्टेट बिजनेसमैन से की शादी
कैरोलिन ने 2023 में रियल एस्टेट बिजनेसमैन निकोलस रिकियो से शादी की, जो उनसे 32 साल बड़े हैं. इस कपल का एक बेटा भी है. कैरोलिन अपनी तेज़-तर्रार जवाब देने की स्टाइल, आत्मविश्वास और ट्रंप के प्रति निष्ठा के लिए जानी जाती हैं. मीडिया में उनकी दमदार मौजूदगी ने उन्हें रिपब्लिकन समर्थकों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement