Advertisement

चाकू, चीखें और अफरा-तफरी... अमेरिका के वॉलमार्ट में सनसनीखेज वारदात, 11 लोग बुरी तरह घायल, जानिए पूरी कहानी

अमेरिका के मिशिगन राज्य में ट्रैवर्स सिटी के पास एक वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार दोपहर चाकू से हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. सभी का इलाज मुनसन मेडिकल सेंटर में जारी है. अस्पताल ने घायलों की हालत गंभीर बताई है. स्टेट पुलिस ने शाम 6 बजे एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, मामले की जांच जारी है.

अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर और सुरक्षित देश माना जाता है. लेकिन हाल के वर्षों में वहां होने वाली कई घटनाएं ने देश की छवि को लगातार धूमिल करने का काम किया है. शनिवार को अमेरिका के मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी इलाके में स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में दिनदहाड़े हुई चाकू मारने की घटना ने न सिर्फ वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि लोगों के मन में दहशत भी फैला दी है.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

दरअसल, यह घटना शनिवार दोपहर की है. इस घटना को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मिशिगन स्टेट पुलिस ने जानकारी दी कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना अमेरिका के सबसे व्यस्ततम सुपरमार्केट्स में से एक वॉलमार्ट में हुई, जहां आमतौर पर परिवार खरीदारी के लिए जाते हैं. घायलों को तुरंत ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. मुनसन हेल्थकेयर की चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मेगन ब्राउन ने पुष्टि की है कि सभी घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टर उनके जख्मों की गहन जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी किसी की हालत स्थिर बताई नहीं गई है. मेगन ब्राउन ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है और जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, परिवारों को सूचित किया जा रहा है. हालांकि, इस समय मीडिया के साथ बहुत अधिक विवरण साझा नहीं किया गया है.

हमलावर को पुलिस ने लिया हिरासत में 

घटना के कुछ ही घंटों बाद शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. मिशिगन स्टेट पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान और मंशा को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच शुरुआती दौर में है और सभी सुरागों को सावधानीपूर्वक खंगाला जा रहा है. सवाल यह भी उठता है कि इतने व्यस्त स्टोर में दिनदहाड़े कोई कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है.

वॉलमार्ट से दूर रहने की अपील

इस भयावह घटना के बाद मिशिगन स्टेट पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट में हुई चाकू मारने की घटना की जांच चल रही है और आरोपी हिरासत में है. उन्होंने यह भी लिखा कि इस वक्त स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए लोगों से अपील है कि वे वॉलमार्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों से दूर रहें. इसी तरह ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी की 911 इमरजेंसी सेवा ने भी जनता को आश्वस्त किया कि सभी इमरजेंसी टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. हालांकि, खतरे की स्थिति अभी भी खत्म नहीं मानी जा रही है.

अमेरिका में बढ़ते हिंसक हमले

यह कोई पहली बार नहीं है जब अमेरिका में इस तरह की हिंसक घटना सामने आई हो. स्कूलों, मॉल्स और सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या अमेरिका अब आम नागरिकों के लिए भी सुरक्षित नहीं रह गया है? चाकूबाजी और गोलीबारी की घटनाओं में आम लोग, खासतौर पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बार-बार शिकार बन रहे हैं. अमेरिका में भले ही सुरक्षा को लेकर सख्त कानून हों, लेकिन ऐसी घटनाएं इन नियमों की असल तस्वीर को सामने लाती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →