Advertisement

इजराइल ने हमास को दी 'आखिरी चेतावनी', सीजफायर पर मान जाओ वरना पूरी तरह मिट्टी में मिला देंगे

एक बार फिर इजराइल की तरफ से हमास को कड़ी चेतावनी दी गई है. इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने हमास को चेतावनी दी है कि वह गाजा युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा पेश किए गए समझौते को स्वीकार कर ले, नहीं तो उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक बार फिर इजराइल की तरफ से हमास को कड़ी चेतावनी दी गई है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने हमास को चेतावनी दी है कि वह गाजा युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा पेश किए गए समझौते को स्वीकार कर ले, नहीं तो उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. 

मीडिया रिपोर्टों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव में गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम के बदले दो चरणों में सौदा शामिल है. इसके तहत 10 ज़िंदा इजराइली बंधकों और 18 शवों को सौंपा जाएगा, जबकि इजराइल 1,236 फिलिस्तीनी कैदियों और 180 फिलिस्तीनियों के शव लौटाएगा.अपने कार्यालय से जारी एक बयान में रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि इजराइली सेना गाजा में पूरी ताकत से अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि हर इलाके में सैनिकों के प्रवेश की तैयारी के तहत, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीन, हवा और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं.

युद्धविराम के प्रस्ताव का इजराइल ने किया समर्थन  
शुक्रवार को जारी एक बयान में इजराइली सेना ने कहा कि गुरुवार से उसकी वायु सेना ने जमीनी बलों के साथ मिलकर गाज़ा पट्टी में कई ठिकानों पर हमला किया है. इन हमलों में आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके हथियारों, ठिकानों और भूमिगत ढांचे को नष्ट कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि सैन्य अभियान के दौरान इजराइली सैनिकों पर दो रॉकेट लॉन्चर से ग्रेनेड दागे गए, जिससे तीन सैनिकों को हल्की चोटें आईं. इजराइली सेना के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के दौरान 251 लोगों को बंधक बनाया गया था. इनमें से 57 अब भी गाज़ा में हैं, जिनमें से 34 के मारे जाने की आशंका है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि इजराइल ने गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि इजराइली सेना अब भी वहां सैन्य अभियान चला रही है.

इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है, जिसे इजराइल ने स्वीकार कर लिया है. इजराइल ने 60-दिवसीय गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, क्योंकि इजराइली सेना युद्धग्रस्त क्षेत्र में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखे हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →