'भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक...' मुनीर ने खुद ही बता दी PAK की औकात, US में करा ली अपने देश की बेइज्जती
अमेरिका के टैम्पा में कार्यक्रम के दौरान पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को कबाड़ ढोने वाला ट्रक बताकर तुलना की. बयान पर पाकिस्तान में ही आलोचना तेज हो गई.
Follow Us:
इस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वजह है उनका एक बयान, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना कुछ ऐसे अंदाज में कर दी कि अपने ही देश की जनता उन पर बरस पड़ी. जनरल मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत एक चमकती हुई मर्सिडीज की तरह आगे बढ़ रहा है, जबकि पाकिस्तान बजरी से लदा ट्रक है. उनके इस बयान ने पाकिस्तानियों को इतना खटकाया कि अब वे सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.
टैम्पा में आयोजित एक विशेष ‘ब्लैक टाई डिनर’ के दौरान आसिम मुनीर ने मंच से कहा, "मैं साधारण शब्दों में स्थिति का वर्णन करने जा रहा हूं. भारत हाईवे पर दौड़ती हुई मर्सिडीज या फरारी है. लेकिन हम एक ट्रक हैं, जो बजरी से लदा हुआ है. अगर ट्रक ने कार को टक्कर मारी, तो ज्यादा नुकसान किसे होगा?" उनके इस उदाहरण का मकसद शायद यह दिखाना था कि पाकिस्तान भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो, लेकिन ताकतवर है और किसी को भी चुनौती दे सकता है. मगर, इस तुलना ने अलग ही मोड़ ले लिया. इस कार्यक्रम को पाकिस्तानी बिजनेसमैन और मानद काउंसल अदनान असद ने आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में मोबाइल फोन या डिजिटल डिवाइस ले जाने की इजाज़त नहीं थी, जिससे वहां हुई बातें बाहर कम ही आ पातीं, लेकिन लीक हुई जानकारी ने सबको चौंका दिया.
पाकिस्तानियों का गुस्सा और तंज
भारत के साथ अपने देश की तुलना में खुद को नीचे दिखाने पर पाकिस्तान के ही लोग जनरल मुनीर पर भड़क उठे. सोशल मीडिया ने एक्स पर कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि आखिरकार पाकिस्तान का सच उसके सेना प्रमुख ने खुद कबूल कर लिया है. एक यूजर ने लिखा, "आसिम मुनीर का बयान साफ बताता है कि भारत एक मर्सिडीज है और पाकिस्तान बजरी से लदे ट्रक जैसा है. इसके बाद जो भी कहा गया, वह सिर्फ एक बहाना है." एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, "कम से कम पाकिस्तान अपनी सच्चाई तो जानता है. वे जानते हैं कि वे एक कचरे से लदे ट्रक से ज्यादा कुछ नहीं हैं." किसी ने तो यह भी कह दिया कि सेना प्रमुख अपने ही देश की बेइज्जती करवा रहे हैं.
पुराने बयान भी बने चर्चा का विषय
आसिम मुनीर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने एक मौके पर कहा था, "अगर हम डूबे, तो आधी दुनिया को ले डूबेंगे." इस तरह के बयान पाकिस्तान की उस मानसिकता को दर्शाते हैं, जिसमें वे अपनी असफलताओं के बावजूद भारत और अन्य देशों को धमकाने की कोशिश करते हैं. मगर, मौजूदा बयान में तुलना इतनी सीधी और स्पष्ट थी कि अब इसे कोई भी 'रणनीतिक बयान' कहकर बचाव नहीं कर पा रहा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भड़ास
मई 2024 में हुए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सैन्य और रणनीतिक स्तर पर बड़ा झटका लगा था. उसी के बाद से आसिम मुनीर भारत पर लगातार तीखे बयान दे रहे हैं. डिनर के दौरान उन्होंने सिंधु जल समझौते पर भी उंगली उठाई और कहा, "हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे, और जब वह ऐसा कर लेगा, तो 10 मिसाइलों से उसे खत्म कर देंगे." उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.
तुलना क्यों चुभी?
पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक स्थिति लंबे समय से गिरावट में है. महंगाई आसमान छू रही है. विदेशी कर्ज इतना बढ़ चुका है कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर है. उद्योगों में उत्पादन घट रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. इन हालात में सेना प्रमुख का बयान वहां के लोगों के लिए एक आईना बन गया. भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना के आंकड़े भी इसी सच्चाई की ओर इशारा करते हैं. भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, रक्षा और स्पेस रिसर्च में भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. वहीं पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दिवालियापन के कगार पर खड़ी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement