ईरान संकट पर भारत की सक्रियता, पीएम मोदी ने की ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन से फोन पर बात
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान क्षेत्र में तेजी से बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जाहिर की और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.
Follow Us:
ईरान और इज़रायल के बीच जारी तनावपूर्ण संघर्ष में अमेरिका की सैन्य दखल से वैश्विक चिंता और बढ़ गई है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बातचीत की और मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की.
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान क्षेत्र में तेजी से बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जाहिर की और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि संवाद और कूटनीति ही किसी भी संकट का स्थायी समाधान हो सकते हैं. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए कहा, “ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की. हमने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता है. सभी पक्षों से संयम बरतने, कूटनीति के रास्ते पर चलने और शांति बहाल करने की अपील करता हूं.”
बताते चलें कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर B-2 बॉम्बर्स के जरिए एयर स्ट्राइक किया था. इस हमले के बाद जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय युद्ध रोकने के प्रयास में जुट गया है, वहीं भारत की यह पहल क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है. भारत पहले भी वैश्विक मंचों पर संघर्ष समाधान के लिए संवाद और शांतिपूर्ण उपायों की वकालत करता रहा है.
गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से ईरान पर की गई यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. अब पूरी दुनिया की निगाहें मिडिल ईस्ट के हालात पर टिकी हुई हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement