'भारत जानकारी दे तो करेंगे गिरफ्तार', आतंकी मसूद अजहर पर बड़बोले बिलावल ने बोला ऐसा झूठ कि शहबाज शरीफ पकड़ लेंगे माथा
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान को मसूद अजहर की लोकेशन की जानकारी नहीं है. बिलावल ने आगे कहा, "हमें उसकी कोई जानकारी नहीं है, हो सकता है कि वह अफगानिस्तान में हो. भारत ने अगर जानकारी दी तो हम गिरफ़्तार करेंगे. इसमें हमें ख़ुशी होगी.
Follow Us:
पाकिस्तान के सबसे विवादास्पद नेताओं में शुमार और ‘बड़बोले बयानों’ के लिए चर्चित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार भुट्टो ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर खुद पाकिस्तानी माथा पीट लेंगे कि कोई इतना बड़ा झूठ खुल्ले तौर पर कैसे बोल सकता है. कतरी न्यूज चैनल अल जज़ीरा को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं है कि मसूद अजहर कहां है. अगर भारत बताए कि वह पाकिस्तान में है, तो पाकिस्तान उसे गिरफ़्तार करने में खुशी महसूस करेगा.
मसूद अजहर पाकिस्तान में छिपा हैं
बिलावल भुट्टो का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत लंबे समय से मसूद अजहर को पाकिस्तान की धरती पर पनाह देने का आरोप लगाता रहा है. मसूद अजहर वही आतंकवादी है जो 2001 में भारतीय संसद पर हमले, 2008 के मुंबई हमलों, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले का आरोप है. इसे संयुक्त राष्ट्र ने 2019 में उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. बिलावल ने आगे कहा, "हमें उसकी कोई जानकारी नहीं है, हो सकता है कि वह अफगानिस्तान में हो. भारत ने अगर जानकारी दी तो हम कार्रवाई करेंगे." सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान वाकई इतना असहाय है या जानबूझकर आंख मूंदे बैठा है?
हाफ़िज सईद पर भी दी प्रतिक्रिया
सिर्फ मसूद अजहर ही नहीं, बिलावल भुट्टो ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफ़िज सईद को लेकर भी पकिस्तान की सरकार वाला वही पुराना राग अलापा. जब न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाफ़िज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है, तो भुट्टो ने कहा, "यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. वह पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है." भारत की ओर से कई बार पाकिस्तान को मसूद अजहर और हाफ़िज सईद को सौंपने की मांग की गई है. बावजूद इसके, पाकिस्तान का रवैया या तो अनजान बनने का है या “सबूत दो, तब पकड़ेंगे” जैसे तर्क देने का. भुट्टो ने यह आरोप लगाया कि भारत जानकारी साझा नहीं करता. उन्होंने आगे यह तक कहा कि अफगानिस्तान में अगर वह है, तो पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता क्योंकि अफगानिस्तान अब तालिबान के नियंत्रण में है, और पाकिस्तान वैसा कुछ भी नहीं कर सकता जो नाटो भी नहीं कर पाया है.
बिलावल भुट्टो ने आतंक पर सवाल पर फिर घुमाया
भारत के सबसे वांछित आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों से बचता नजर आया है. बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने काउंटर-टेररिज्म सहयोग (CT) का हवाला देते हुए कहा कि "जब दो देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग होता है, तो दोनों अपनी-अपनी चिंताएं साझा करते हैं. इसी तरह हमने लंदन, न्यूयॉर्क और पाकिस्तान में कई हमलों को विफल किया है." उन्होंने मसूद अजहर की लोकेशन पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि "अगर वह अफगानिस्तान में है, तो अब वहां वही लोग सत्ता में हैं, जिन्हें कभी पश्चिम आतंकवादी कहता था. अब वही अफगानिस्तान के शासक हैं." बिलावल ने यह भी कहा कि "पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह वह करे जो नाटो जैसे गठबंधन भी अफगानिस्तान में नहीं कर पाए. हमारे पास न तो अजहर की सक्रिय मौजूदगी के कोई प्रमाण हैं और न ही उसे तलाशने का कोई कारण है." भारत पहले ही कई बार पाकिस्तान से मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को सौंपने की मांग कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान हर बार या तो जानकारी की कमी का बहाना बनाता है या जिम्मेदारी से किनारा करता है.
ऑपरेशन सिंदूर का बदला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों और मुरीदके में लश्कर के मुख्यालय को निशाना बनाया गया. भारतीय हमलों में मसूद अजहर के 14 करीबी और उसके परिवार के 10 लोग मारे गए थे. यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान को कड़ा संदेश था बल्कि वैश्विक आतंक के खिलाफ भारत की रणनीति की एक स्पष्ट झलक भी.
सिंधु जल समझौते पर भी की थी बयानबाज़ी
आतंकी हमले के जवाब में जब भारत सरकार ने सिंधु जल सिंधी को स्थगित की तब पानी को भी हथियार बनाते हुए भुट्टो ने भारत के कदम को युद्ध का बहाना बताया था. भुट्टो ने कहा था, “सिंधु हमारा है, या तो पानी बहेगा या खून.” इसके जवाब में भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने तंज कसते हुए कहा था, “कह दो उसे पानी में कूद जाए. वैसे भी जब पानी नहीं होगा, तो वह कूदेगा कैसे?”
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement