G7 Summit: मेलोनी ने उड़ाया ट्रंप का मजाक? मैक्रों के सिर से सिर मिलाया...कान में कुछ फुसफुसाईं, VIDEO वायरल
G7 बैठक के दौरान एक छोटी सी क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इसमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दूसरे के कान में फुसफुसाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि कही ट्रंप के बारे में हो रही थी बातचीत?
Follow Us:
कनाडा के कनानैस्किस में जारी G7 बैठक चल रही है. इस दौरान एक ड्रामेटिक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बैठक में इजरायल ईरान जंग और रूस यूक्रेन वॉर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पीच दे रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ट्रंप के भाषण के दौरान सिर से सिर मिलाकर एक दूसरे के काम में कुछ फुसफुसाते दिखे. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
क्या ट्रंप के बारे में हो रही थी बातचीत?
खास बात यह है कि बातचीत के खत्म होने के बाद मेलोनी अपनी आंखों को रोल करती नजर आईं. अब मेलोनी का यही आंख मटकाना कई सवाल खड़े कर रहा है. सवाल ये कि क्या यह ट्रंप की मध्य पूर्व में तनाव कम करने से इनकार करने की नीति पर उनकी प्रतिक्रिया थी? या यह वैश्विक मंच पर नेताओं के बीच तनाव का संकेत था? दरअसल मौजूदा वक्त में मिडिल-ईस्ट में फैला तनाव वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा बना हुआ है. इजरायल-ईरान के बीच युद्ध भयावह रूप ले रहा है. दोनों देशों में से कोई भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.
क्या मेलोनी उड़ा रही थीं ट्रंप का मजाक?
मेलोनी और मैक्रों का इस तरह से बातचीत करना एक संकेत दे रहा है कि शायद ट्रंप की कल्पना से परे नीतियों पर दोनों ने चर्चा की थी. आपको बता दें कि इटलली की पीएम मेलोनी को ऐसी नेता के तौर पर जाना जाता है, जो अक्सर अपनी भावनाओं को छिपाने में असफल रहती हैं. शायद ट्रंप की नीतियों का खुला विरोध मेलोनी फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो के साथ आंखें मटकाकर या उनके स्टेटमेंट पर कमेंट पर दे रही होंगी. दोनों नेताओं के बीच पहले भी वैचारिक मतभेद रहे हैं. मैक्रों ने समय से पहले ट्रंप के शिखर सम्मेलन छोड़ने जाने पर भी तंज कसा.
ट्रंप की नीतियों से यूरोप के देश परेशान!
आपको बता दें कि G7 नेताओं ने संयुक्त बयान में इजरायल का समर्थन किया. नेताओं ने ईरान को “आतंक का स्रोत” भी करार दिया. मौक़े पर मध्यस्था को लेकर भी अपील की गई. हालांकि ट्रंप ने इस संयुक्त बयान पर साइन करने से इनकार कर दिया, जिससे सहयोगियों के बीच मतभेद देखने को मिला. उनकी टिप्पणी, “पुतिन मुझसे बात करता है, वह किसी और से नहीं बोलता,” ने भी जी7 में मनमुटाव पैदा किया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement