आसमान में F-35 की निकली हवा, गुलाटी मारते जमीन पर गिरा अमेरिकी फाइटर विमान, बुरी तरह क्रैश होने का Video Viral
अमेरिकी वायुसेना का एक F-35 जेट अलास्का में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे से पहले पायलट ने विमान को बचाने की तमाम कोशिशें की पर वो सफल नहीं हो पाया. गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से अपनी जान बचा ली.
Follow Us:
अपने F-35 लड़ाकू जेट पर गर्व करने वाले अमेरिका की पोल एक बार फिर खुल गई है. जिस उन्नत फाइटर जेट के कसीदे पढ़ते डोनाल्ड ट्रंप थकते नहीं, वही F-35 हवा में गुलाटी खाते हुए धरती की ओर गिरता और टकराते ही ब्लास्ट होता देखा गया. गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से अपनी जान बचा ली.
ताजा खबर के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना का एक F-35 जेट अलास्का में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे से पहले पायलट ने विमान को बचाने की तमाम कोशिशें की पर वो सफल नहीं हो पाया. विमान में आई खराबी को ठीक करने के लिए पायलट ने हवा में 50 मिनट तक लॉकहीड मार्टिन के पांच इंजीनियरों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की. जब इससे सफलता नहीं मिली तो पायलट को पैराशूट की मदद से विमान से बाहर कूदना पड़ा. पायलट के बाहर निकलते ही जेट अलास्का के रनवे पर क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद एक बड़ा काला धुएं का गुब्बारा हवा में देखा गया. हादसे का कारण जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में बर्फ जमना बताया गया, जिससे लैंडिंग गियर जाम हो गया और ये घटना घटित हुई.
कैसे बेकाबू हुआ जेट?
जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, पायलट ने गियर वापस लेने की कोशिश की, लेकिन लेफ्ट साइड का गियर अटक गया. जब उसने गियर दोबारा नीचे करने की कोशिश की तो वो भी फेल रही. जेट के सेंसर ने गलत सिग्नल दे दिया कि विमान जमीन पर उतर चुका है, जिससे प्लेन अनकंट्रोल हो गया.
पायलट ने तुरंत हवा में ही इंजीनियर्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर जुड़कर करीब 50 मिनट तक प्रॉब्लम फिक्स करने की कोशिश की. इस बीच दो बार टच एंड गो लैंडिंग की कोशिश भी की गई ताकि जाम गियर खुल सके, लेकिन दोनों बार नाकामी मिली. आखिरकार, सेंसर के फॉल्स सिग्नल्स की वजह से जेट पूरी तरह बेकाबू हो गया और पायलट को पैराशूट के जरिए बाहर कूदना पड़ा.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हादसे के बाद जेट रनवे पर गिरा और आग का गोला बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जेट को घूमते और धधकते हुए साफ देखा जा सकता है. वायुसेना की जांच में खुलासा हुआ कि जेट के फ्रंट और राइट लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक फ्लूइड में एक-तिहाई पानी मौजूद था, जो -18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जम गया और गियर फ्रीज़ होने की असली वजह बना.
चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के सिर्फ 9 दिन बाद उसी बेस पर एक और जेट में भी 'हाइड्रोलिक आइसिंग' की समस्या सामने आई, लेकिन वह किसी तरह सुरक्षित लैंड हो गया. जांच में साफ हो गया कि हादसे की जड़ कॉल के दौरान लिए गए गलत फैसले और खतरनाक मटेरियल मैनेजमेंट में लापरवाही थी.
विवादों में लंबे समय से घिरा है प्रोग्राम
लॉकहीड मार्टिन का F-35 जेट प्रोग्राम लगातार विवादों में है. महंगे दाम और जल्दबाजी में प्रोडक्शन को लेकर इसे लेकर सवाल उठते रहते हैं. 2021 में जहां एक F-35 की कीमत 13.58 करोड़ डॉलर थी, वहीं 2024 तक यह घटकर 8.1 करोड़ डॉलर रह गई. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोग्राम 2088 तक चलेगा और इसकी कुल लागत 2 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement