ईरान, म्यांमार, अफगानिस्तान समेत 12 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री बैन, राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों को ख़तरनाक श्रेणी में डालते हुए इनके नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है. इसके साथ ही 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं.
Follow Us:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बड़ा फैसला लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 देशों को ख़तरनाक श्रेणी में डालते हुए इनके नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है. इसके साथ ही 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं. बता दें, इसी तरह का फैसला ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी लिया था और कई देशों के लोगों पर ट्रैवल बैन लगाया था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था.
सोमवार से लागू होगा प्रतिबंध
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार रात एक नई घोषणा (प्रोक्लेमेशन) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस फैसले के तहत म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. यह प्रतिबंध सोमवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा. इसके अलावा, बु्रंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के लोगों को अब अमेरिका जाने के लिए विशेष शर्तों और कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा.
ट्रंप ने दिए थे जांच के आदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस कड़े फैसले का ऐलान करते हुए कहा, “मुझे संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के लिए काम करना है.” वहीं, व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे देश जांच और स्क्रीनिंग में असफल पाए गए हैं. इन देशों को अमेरिका के लिए खतरा माना गया है.
बता दें कि 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी किया गया था, जिसमें राज्य और होमलैंड सुरक्षा विभागों तथा राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को अमेरिका के प्रति "शत्रुतापूर्ण रवैये" पर रिपोर्ट तैयार करने और यह जांच करने का निर्देश दिया गया था कि अमेरिका के लिए किन देशों के लोग संभावित खतरा बन सकते हैं. इसी आदेश की रिपोर्ट सामने आने के बाद ट्रंप प्रशासन ने 12 देशों पर पूर्ण प्रतिबंध और 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध का ऐलान किया है.
2017 में किन देशों पर लगा था बैन
अमेरिका के राष्ट्रपति का मौजूदा फैसला उस नीति का विस्तार है, जिसे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में, 2017 में शुरू किया था. उस दौरान सात मुस्लिम देशों—इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था. ट्रंप का यह फैसला काफी आक्रामक माना गया था. इन देशों के यात्रियों को अमेरिका जाने वाली उड़ानों में चढ़ने से भी रोक दिया गया था.
कई वीजा कैटेगरी पर भी लिया फैसला
अमेरिका की सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद ट्रंप पूरी तरह फ़ुल फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं. पहले टैरिफ और अब अपनी बैन नीति पर उन्होंने सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है. इस बार ये पाबंदियां न केवल आव्रजन (Immigrant) वीज़ा पर, बल्कि गैर-आव्रजन (Non-Immigrant) वीज़ा जैसे B-1 (बिजनेस), B-2 (पर्यटन), F (स्टूडेंट), M (वोकेशनल) और J (एक्सचेंज प्रोग्राम) पर भी लागू होंगी. यह फैसला मुख्य रूप से उन देशों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां से आने वाले लोगों द्वारा वीज़ा की समय सीमा से अधिक रुकने की दर काफी अधिक पाई गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement