Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पहली बार की पाकिस्तान की मदद, बड़ी तबाही से बचाया

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हाल के महीनों में और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच भारत ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी है. पाकिस्तान के जियो टीवी ने कहा कि ‘भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में खतरनाक बाढ़ की चेतावनी दी है.

Narendra Modi/Shehbaz Sharif

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हाल के महीनों में और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. पहलगाम में किए गए हमले के बाद ऐसी स्थिति उत्पनन हो गई है. पहलगाम अटैक के बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया. जिसके कारण ये तल्खी औऱ भी ज्यादा बढ़ गई. पाकिस्तान भले ही भारत और भारतीयों के प्रति दुश्मनी रखता हो, लेकिन भारत ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी है. इसका उदाहरण हालिया घटना है, जब भारत ने पाकिस्तान को संभावित खतरे से आगाह किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को सूचना दी है कि तवी नदी में भीषण बाढ़ आ सकती है, जिसके लिए पाकिस्तान अपने लोगों की रक्षा के लिए पहले से जरूरी कदम उठा ले.

तवी नदी में बाढ़ की चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के जियो टीवी ने कहा कि ‘भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में खतरनाक बाढ़ की चेतावनी दी है. दरअसल, ये वही नदी है जो जम्मू से पाकिस्तान के पंजाब तक जाती है. इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने 24 अगस्त को यह जानकारी दी है. भारत की तरफ से जानकारी मिलने के बाद ही पाकिस्तान ने अपने लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. बता दें कि मई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इसके बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली बातचीत है.

पाकिस्तान पर कुदरत का कहर

बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में आई विनाशकारी बाढ़ में अब तक करीब 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. यह बाढ़ इतनी भयावह थी कि पानी के तेज बहाव में पूरे के पूरे गांव बह गए. बाढ़ के दौरान बड़े-बड़े पत्थर बहकर आए, जिनकी चपेट में कई घर पूरी तरह तबाह हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE