'ईरान के बाद पाकिस्तान की बारी?', इजरायली एक्सपर्ट के दावे से PAK में मचा हड़कंप, आसिम मुनीर के उड़े होश
‘ईरान के बाद अगर कोई देश इजरायल के लिए खतरा बन सकता है, तो वह पाकिस्तान है…’ इजरायली एक्सपर्ट के इस बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ईरान के बाद पाकिस्तान पर भी हमला करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं.
Follow Us:
ईरान-इजरायल युद्ध चरम पर है, दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है, इसी बीच आमेरिका ने भी इसमें एंट्री ले ली है जिससे ईरान का हाल बेहल हो रहा है. राजनीतिक उठापटक भी तेज हो चली है. अब इसी बीच एक दावे ने पाकिस्तान के होश फाख्ता कर दिए हैं. ईरान पर मिसाइलों की बारिश के बाद अब पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. इजरायली लेखक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार मेइर मसरी के दावे ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने कहा कि ईरान के बाद अब इजरायल की निगाहें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर टिक गई हैं. यानी ईरान के बाद पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ईरान के बाद पाकिस्तान पर भी हमला करने की बात करते सुनाई दे रहे हैं.
पाकिस्तान में डर का माहौल!
इस वीडियो और मसरी के बयान के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. लोग का सवाल है कि क्या वाकई इजरायल अब पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है? क्या फिर क्या यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव है या कोई असली तैयारी भी चल रही है? इस बयान से पाकिस्तान के सैन्य हलकों में भी हलचल देखी जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने आंतरिक बैठकों में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की है. पाकिस्तान की एयरफोर्स ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही हाईअलर्ट पर है.
इजरायल की नजर में पाकिस्तान क्यों?
कूटनीतिक मामलों के जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगरानी में है. मगर इजरायल को आशंका है कि कहीं पाकिस्तान का यह कार्यक्रम कट्टरपंथी ताकतों के हाथ न लग जाए, या फिर किसी तीसरे देश के जरिए ईरान की मदद में न आ जाए. मेइर मसरी का यह बयान इसीलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि वो इजरायली विदेश नीति से जुड़े रहे हैं और वहां की रणनीतिक सोच को अच्छी तरह जानते हैं, समझते हैं. उन्होंने कहा है कि ईरान के बाद अगर कोई देश इजरायल के लिए खतरा बन सकता है, तो वह पाकिस्तान है.
अगला कदम क्या होगा?
फिलहाल इजरायल की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान की संसद में परमाणु कार्यक्रम को लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं. कुछ नेताओं ने दावा तो यहां तक कर दिया था कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो पाकिस्तान ईरान की मदद के लिए इजरायल पर परमाणु बम दाग देगा. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इसे गलत बयान बताकर खारिज कर दिया. उधर, ट्रंप ने आसिम मुनीर को लंच का न्योता देकर बुला लिया और ठीक से समझा दिया है. लेकिन अगर मसरी के दावे में थोड़ी भी सच्चाई है तो वेस्ट एशिया के बाद साउथ एशिया में भी बड़ी तबाही मच सकती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement