पाकिस्तान और सऊदी अरब ने नाटो जैसी डिफेंस डील की है, जिस पर मोहम्मद बिल सलमान और शहबाज शरीफ ने साइन कर दिए है, इस डील के मुताबिक अगर किसी एक देश पर हमला होता है कि वो हमला दोनों पर माना जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि पाकिस्तान का डर तो समझ आता है लेकिन सऊदी की क्या मजबूरी थी इस डील को करने की.