बगराम एयरबेस को लेकर भारत ने बाजी मार ली हैं... जिस बगराम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप धमकी दे रहे थे...उसी बगराम को भारत ने जीत लिया है...और अब एशिया में पाकिस्तान-चीन पर भारत की नजर सार्थक हो जाएगी... इसके साथ ही साथ बगराम को लेकर पाकिस्तान अमेरिका के लिए पैंतरे चल रहा था...वो सारा धरा का धरा रह गया है...इसके साथ ही साथ तालिबान ने ये कह दिया है कि भारत से दोस्ती सातवें आसमान पर रहेगी... औऱ इस दोस्ती को कोई तोड़ नहीं पाएंगा...