देवभूमि Uttarakhand में CM Dhami ने जिहाद नेटवर्क के ख़िलाफ़ जो मुहिम चलाई, लगता है वो रंग लाने लगी है. धामी ने खुले मंच से ये कह डाला कि मदरसों पर ताला लगाते ही कट्टरपंथी तिलमिला उठे हैं. उनकी सरकार जो ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है उसका बड़ा असर दिखना शुरु गया है. प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने बता दिया की वो अपने ऐसे बेबाक़ एक्शन आगे भी जारी रखेंगे.