हाल ही में NMF News की टीम नवादा पहुंची, चुनावी यात्रा को कवर करते हुए आम जनता से जब संवाददाता ने सवाल पूछना शुरू किया तो एक शख्स का नाम पूछा. थोड़ी देर पहले तक लालू के हिमायती बन रहे शख्स ने आधा अधूरा नाम बताया और फिर पत्रकार से ही भिड़ गया. नवादा की जनता के बीच से ये शानदार जानदार और जबरदस्त पोल आपको जरूर देखना चाहिये.