अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ़ फ़ैसले की असलियत क्या दिखाई, वो बौखला उठे और अब अपनी इसी बौखलाहट में देश के जजों पर भड़के हुए हैं…उन्हें कट्टरपंथी वामपंथी बता रहे हैं और तो और देशवासियों के आगे टैरिफ़ के बिना बर्बाद होने का डर दिखा रहे हैं। लेकिन क्या सच में ऐसा है ? इस पर अपने विचार शेयर ज़रूर कीजियेगा….और इसी मसले में योगगुरु बाबा रामदेव ने जो भविष्यवाणी की है, क्या उसके पीछे सत्य सिद्ध होती राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की अकाट्य भविष्यवाणी है…देखिये धर्म ज्ञान पर