गाली कांड के बाद अब जब पीएम मोदी अपनी माँ हीराबेन का पिंडदान करेंगे, तो क्या जीती हुई बाज़ी राहुल गांधी हार जाएँगे ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि अपने जन्मदिन को लेकर पीएम मोदी चाणक्य की धरती पर चाणक्य नीति के बल से ऐसा जाल बिछाये है, जिसमें विपक्षी ताक़तों का फँसना निश्चित है …. गाली कांड के बाद माँ का पिंडदान और कांग्रेसियों का अभी से छटपटाना ? …क्या है ये पूरा मामला, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर.