3 दशकों में जो मंदिर खंडहर हो चुका था, आज उसी के रास्ते घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी देखी जा रही है..35 साल बाद जिस मंदिर को रातों रात ज़िंदा किया गया है, उसका PoK से क्या नाता है और अब क्या नापाक इरादों वाली ताक़तें के गिड़गिड़ाने का समय आ गया है ? देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर.