राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के बीच एक कांग्रेसी द्वारा पीएम मोदी की माँ हीराबेन पर अपमानजनक टिप्पणी से सियासी तूफ़ान आ गया है, ऐसे और कितने सियासी तूफ़ान आने अभी बाक़ी हैं और पीएम मोदी के 76वें वर्ष की पिक्चर क्या कहती है? बता रहे हैं राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी.