हिंदू तीर्थों से होने वाली रहस्यमय घटनाओं ने दुनिया को अचंभित कर दिया है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के ऊपर उल्लू का दिखना, उसके बाद बद्रीनाथ टोंक मंदिर पर तोता और अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर से भांग का मुखौटा गिरना, क्या ये किसी अनहोनी का संकेत या युग परिवर्तन ? बता रहे हैं परम पूजनीय पंडित श्री काशी नाथ मिश्र जी।