भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के F16 को मार गिराया, केरल के एयरपोर्ट पर एक F 35 38 दिनों तक खड़ा रहा है, अब एक और फाइटर जेट जापान में खड़ा हो गया है, हैरानी की बात है कि इंजिनियर पता नहीं लगा पा रहे है कि आखिर दिक्कत क्या है, इसी बार केरल टुरिज्म ने तो F 35 के मजे भी ले लिए थे, और अब दुनिया के जिन देशों ने अमेरिका फाइटर जेट खरीदने की डील की थी वो डील छोड़ रहे है.