Advertisement

Aadhaar Card में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब न नाम होगा और न पता, कार्ड पर फोटो के साथ होगा सिर्फ QR

Aadhaar Card: UIDAI लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि आधार कार्ड सुरक्षित और भरोसेमंद बने. नए नियम और ऐप के जरिए नागरिकों का डेटा सुरक्षित रहेगा.

Image Source: Social Media

Aadhaar Card New Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए बड़े बदलाव करने पर विचार कर रहा है. इसके तहत भविष्य में आधार कार्ड में केवल फोटो और क्यूआर कोड होगा. इसका मकसद यह है कि आधार कार्ड का दुरुपयोग कम किया जा सके और ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाए. UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि दिसंबर तक इस बदलाव के लिए नियम लाने पर विचार किया जा सकता है. होटल, इवेंट आयोजक और अन्य संस्थाएं अक्सर आधार की फोटोकॉपी मांगती हैं, जो कि गोपनीयता के लिहाज से सही नहीं है. नया नियम इन्हें ऑफलाइन वेरिफिकेशन से रोकने में मदद करेगा.

आधार अधिनियम क्या कहता है


भुवनेश कुमार ने बताया कि आधार कार्ड पर अतिरिक्त डिटेल्स छापने की जरूरत नहीं है. केवल फोटो और क्यूआर कोड पर्याप्त होंगे. आधार अधिनियम के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर या बायोमेट्रिक डिटेल्स ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इकट्ठा, इस्तेमाल या स्टोर नहीं किया जा सकता. फिर भी कई संस्थाएं आधार कार्ड की फोटोकॉपी इकट्ठा करती हैं.  UIDAI का उद्देश्य इसे रोकना और नागरिकों की गोपनीयता बनाए रखना है. इससे लोग अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे और फ्रॉड से भी बचाव होगा. 

Baal Aadhaar अपडेट पर अब नहीं लगेगा पैसा, जानें कहाँ और कैसे कराएँ बायोमैट्रिक अपडेट


UIDAI का नया मोबाइल ऐप: e-Aadhaar


UIDAI ने हाल ही में e-Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप से आधार कार्ड को और सुरक्षित रखा जा सकता है. इस ऐप के कुछ खास फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • आप अपने आधार की डिटेल्स को पूरी तरह से छिपा सकते हैं.

  • बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.
  • आधार नंबर को भी छुपाया जा सकता है.


इन फीचर्स के चलते अब नागरिक अपने डिजिटल आधार कार्ड का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं, बिना यह डर लिए कि उनकी निजी जानकारी कहीं लीक हो जाए.


आधार कार्ड का सुरक्षित और आधुनिक भविष्य


UIDAI लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि आधार कार्ड सुरक्षित और भरोसेमंद बने. नए नियम और ऐप के जरिए नागरिकों का डेटा सुरक्षित रहेगा. भविष्य में केवल फोटो और क्यूआर कोड वाले आधार कार्ड से न केवल गोपनीयता बढ़ेगी, बल्कि यह कार्ड फ्रॉड और गलत इस्तेमाल से भी सुरक्षित रहेगा.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →