Advertisement

नई गाड़ी में पुरानी का FASTag लगाना सही है या गलत? जानिए नियम

FASTag ने हमारी यात्रा को जितना आसान और सुविधाजनक बनाया है, उतना ही जरूरी है कि हम इसके नियमों का भी पालन करें. किसी और का टैग लगाकर बचत करने की कोशिश बाद में मुसीबत बन सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि अपनी गाड़ी के नाम से ही FASTag बनवाएं और बिना टेंशन सफर करें.

11 Jul, 2025
( Updated: 11 Jul, 2025
11:30 AM )
नई गाड़ी में पुरानी का FASTag लगाना सही है या गलत? जानिए नियम

FASTag Rules: आज के समय में जब हाईवे और एक्सप्रेस वे की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो टोल प्लाज़ा पर भीड़ और समय की बर्बादी एक बड़ा मुद्दा बन गया था. लेकिन जब से FASTag अनिवार्य हुआ है, तब से टोल का भुगतान न सिर्फ आसान हुआ है बल्कि काफी हद तक समय की बचत भी होने लगी है. अब गाड़ियां बिना रुके टोल प्लाज़ा पार कर सकती हैं और पैसे सीधे अकाउंट से कट जाते हैं. हालांकि, इस सुविधा का सही इस्तेमाल तभी संभव है जब आप इसके नियमों का पालन करें. अक्सर लोग कुछ गलतफहमियों के चलते ऐसे फैसले ले लेते हैं जो बाद में परेशानी का कारण बन सकते हैं.

क्या किसी भी गाड़ी में लग सकता है कोई भी FASTag? 

कई बार लोग सोचते हैं कि अगर किसी के पास एक एक्टिव FASTag है, तो उसे किसी भी गाड़ी में इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन यह धारणा पूरी तरह गलत है. FASTag किसी एक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और उससे जुड़े दस्तावेज़ों से लिंक होता है.इसका मतलब यह हुआ कि एक बार जो FASTag किसी गाड़ी के नाम से जारी हो गया, उसे दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल करना नियमों का उल्लंघन है.

मान लीजिए आपने अपनी पुरानी गाड़ी बंद कर दी है और उसका FASTag अब भी चालू है. अब आप वही टैग अपनी नई गाड़ी में लगा देते हैं, तो यह तकनीकी और कानूनी दोनों रूप से गलत है. टोल प्लाज़ा पर लगे हाई-टेक कैमरे आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्कैन करते हैं और उसे FASTag डिटेल से मिलाते हैं। अगर दोनों में अंतर मिला, तो जुर्माना लग सकता है और कई मामलों में FASTag को ब्लॉक भी किया जा सकता है.

दूसरे व्यक्ति का FASTag लगाना भी गलत है 

कुछ लोग सोचते हैं कि अगर उनके पास FASTag नहीं है तो किसी दोस्त या रिश्तेदार का FASTag अपने वाहन में लगा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि इससे कई तरह की तकनीकी और कानूनी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.

अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाए या अकाउंट से पैसे कट जाएं लेकिन टोल पास न हो, तो आप न तो बैंक को सही जानकारी दे पाएंगे, न ही कोई वैध सबूत पेश कर सकेंगे. क्योंकि जिस अकाउंट से पैसे कटे हैं, वह गाड़ी आपके नाम की नहीं थी. विवाद की स्थिति में आप कमजोर पक्ष माने जाएंगे.

कैसे बनवाएं अपनी गाड़ी के नाम से FASTag, आसान और झंझट मुक्त तरीका

अगर आपके पास FASTag नहीं है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. आज के समय में FASTag बनवाना बहुत आसान हो गया है. आप चाहें तो अपने नजदीकी बैंक, पेट्रोल पंप या ऑनलाइन पोर्टल जैसे Paytm, PhonePe, Amazon या NHAI की वेबसाइट से कुछ ही मिनटों में नया FASTag ले सकते हैं.

आपको बस अपने वाहन का RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), ID प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होती है. इसके बाद बैंक या सेवा प्रदाता आपको एक एक्टिव FASTag दे देता है जिसे आप अपने वाहन पर लगा सकते हैं. इसकी कीमत भी अधिक नहीं होती, और यह कई सालों तक काम करता है.

अवैध FASTag इस्तेमाल से बचें,  जुर्माना और ब्लॉकिंग की हो सकती है नौबत

यदि आपने नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी और का FASTag इस्तेमाल किया, और सिस्टम ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया, तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. साथ ही, संबंधित बैंक या टोल ऑपरेटर FASTag को ब्लॉक कर सकते हैं. इससे आपको बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, और ट्रैफिक अधिकारियों की जांच में भी फंस सकते हैं.

सही तरीका अपनाएं और सफर को बनाएं आसान

FASTag ने हमारी यात्रा को जितना आसान और सुविधाजनक बनाया है, उतना ही जरूरी है कि हम इसके नियमों का भी पालन करें. किसी और का टैग लगाकर बचत करने की कोशिश बाद में मुसीबत बन सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि अपनी गाड़ी के नाम से ही FASTag बनवाएं और बिना टेंशन सफर करें.

Tags

Advertisement
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement