Advertisement

आधार कार्ड हो गया है डिएक्टिवेट? घबराएं नहीं, फिर से हो सकता है ऐसे चालू

आधार कार्ड का चालू रहना कई जरूरी सेवाओं के लिए अनिवार्य है, जैसे बैंकिंग, सरकारी योजनाएं, स्कूल कॉलेज एडमिशन, और बहुत कुछ. अगर किसी तकनीकी या प्रशासनिक गलती की वजह से आपका आधार बंद हो गया है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

15 Jul, 2025
( Updated: 15 Jul, 2025
10:03 AM )
आधार कार्ड हो गया है डिएक्टिवेट? घबराएं नहीं, फिर से हो सकता है ऐसे चालू

Aadhaar Card: आधार कार्ड हमारी पहचान का एक अहम दस्तावेज है, जो बैंक से लेकर स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट, ऑफिस और कई सरकारी कामों में जरूरी होता है. लेकिन अगर गलती से आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा अकसर तब होता है जब किसी वजह से आपके डेटा में कोई गलती हो जाती है या फिर मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है. कई बार सिस्टम में ये दर्ज हो जाता है कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, जबकि ऐसा असल में नहीं होता. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो आप अपना आधार कार्ड फिर से एक्टिव करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है.....

आधार कार्ड को दोबारा एक्टिव करने की पूरी प्रक्रिया

अगर आपका आधार कार्ड बंद हो गया है, तो आपको सबसे पहले इसके लिए एक आवेदन देना होगा. ये आवेदन आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र, राज्य सरकार के संबंधित विभाग या UIDAI कार्यालय में दे सकते हैं. आवेदन आप तीन तरीकों से भेज सकते हैं .डाक से, ईमेल से या खुद जाकर कार्यालय में जमा करके.आवेदन मिलने के बाद संबंधित विभाग आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेगा. जांच पूरी होते ही, लगभग 2 हफ्तों के भीतर, आपको UIDAI की ओर से बुलाया जाएगा. इस दौरान आपको अपने बायोमेट्रिक डेटा, जैसे आंख की पुतली (iris), फिंगरप्रिंट और चेहरा, दोबारा जमा करने होंगे. ये सब काम किसी अधिकारी की निगरानी में ही किया जाएगा ताकि सब कुछ सही तरीके से दर्ज हो.

बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 30 दिनों के अंदर आपको बताया जाएगा कि आपका आधार कार्ड दोबारा एक्टिव हुआ या नहीं. इस जानकारी के लिए आपको SMS भेजा जाएगा और आप खुद भी इसकी स्थिति myAadhaar पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.

किन जरूरी जानकारियों की होगी जरूरत?

आधार कार्ड को दोबारा एक्टिव करवाने के लिए कुछ जरूरी जानकारियां या डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. जब आप आवेदन करें, तो नीचे दी गई जानकारी जरूर शामिल करें:

1.आपका 12 अंकों का आधार नंबर

2. पूरा नाम, लिंग और जन्मतिथि

3. आपका मोबाइल नंबर और ईमेल ID

4. आपका वर्तमान पता, जिला और राज्य

5. अगर आप 18 साल से कम उम्र के हैं, तो माता-पिता के आधार की जानकारी

6. आपका सिग्नेचर या अंगूठे का निशान, साथ में स्थान और तारीख भी

7. बाकी का फॉर्मेट और जरूरी निर्देश UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाएगा

आधार कार्ड का चालू रहना कई जरूरी सेवाओं के लिए अनिवार्य है, जैसे बैंकिंग, सरकारी योजनाएं, स्कूल कॉलेज एडमिशन, और बहुत कुछ. अगर किसी तकनीकी या प्रशासनिक गलती की वजह से आपका आधार बंद हो गया है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप ऊपर बताए गए आसान कदमों को फॉलो करके इसे दोबारा चालू करवा सकते हैं. अगर आपको किसी तरह की मदद चाहिए तो आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट पर जाकर भी सहायता ले सकते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement