VIDEO: चश्मा वाला आया, महिला आई सब पर टूट पड़ा सांसद...मैक्सिको की संसद में जूतम पैजार, खूब हुई मार, अध्यक्ष की ही हो गई पिटाई
मेक्सिको की सीनेट की कार्यवाही जैसे ही खत्म हुई, माहौल अचानक बदल गया. राष्ट्रगान गाते-गाते सांसदों में इतना गरम माहौल हुआ कि देखते ही देखते debate से ज़्यादा action शुरू हो गया. video viral
Follow Us:
मेक्सिको की सीनेट अचानक रणक्षेत्र में तब्दिल हो गई. देखते ही देखते समाज के व्हाइट कॉलर वाले जनप्रतिनिधि एक दूसरे के साथ लड़ते-भीड़ते और धक्का मुक्की करते नजर आए. मेक्सिको का सीनेट बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ा. लेकिन ऐसा हंगामा शायद ही कहीं होती होगी. यहां एक जोरदार बहस के बाद विपक्षी नेता ने सीनेट अध्यक्ष के साथ मारपीट की.
मेक्सिको की सीनेट की कार्यवाही जैसे ही खत्म हुई, माहौल अचानक बदल गया. राष्ट्रगान गाते-गाते सांसदों में इतना गरम माहौल हुआ कि देखते ही देखते debate से ज़्यादा action शुरू हो गया. Live stream में पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे सांसद अपनी कुर्सियां छोड़कर एक-दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे. सीनेट का floor किसी संसद से ज़्यादा boxing ring नज़र आ रहा था. लोग कहते रह गए कि ये राजनीति थी या फिर WWE का नया शो!
स्पीकर पर बोला हमला
ऑपोजिशन पार्टी PRI के नेता अलेजांद्रो अलिटो मोरेनो अचानक भड़क गए और रूलिंग मोरेना पार्टी के सीनेट अध्यक्ष गेरार्डो फर्नांडीज नोरोना पर चढ़ दौड़े. मोरेनो बार-बार चिल्ला रहे थे “मुझे बोलने दो!” और नोरोना का हाथ पकड़ लिया. जवाब में नोरोना गरजे“मुझे मत छूना” लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. देखते ही देखते दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और हंगामे में मोरेनो ने एक फोटोग्राफर को भी जमीन पर गिरा दिया. पूरा ड्रामा live stream में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं "ये Senate है या WWE?"
क्यों भड़क गई संसद?
यह बड़ा हंगामा एक चर्चा के बाद शुरू हुआ. इसमें मेक्सिको में विदेशी सशस्त्र बलों की मौजूदगी पर तीखी बहस हुई थी. नोरोना ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोरेनो ने उन्हें धक्का दिया, छेड़ा और गाली-गलौज की. नोरोना के मुताबिक, मोरेनो ने कहा, "मैं तुझे मार डालूंगा." इस दौरान एक और सांसद ने भी नोरोना पर मुक्का चलाने की कोशिश की, जब वह पीछे हट रहे थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement